इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना में एक बार फिर बाघ से दहशत फैल गई। पीटीआर से लगे वफर क्षेत्र के डाला कैम्प से लगे प्लांटेशन के पास बकरी चराने गई 50 वर्षीय महिला कल्ली बाई पर बाघ ने हमला कर दिया। किसी तरह चीखने चिल्लाने पर महिला को छोड़ कर बकरी को लेकर मौके से भाग गया।
परिजनों ने पीटीआर प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। वहीं मामला सामने आते ही टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार जारी है। हमले में महिला के हाथ, पीठ और नाक में चोट आई है। वहीं घटना के बाद से आस-पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
बता दें कि मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से लगे आस-पास के क्षेत्रों में अब लगातार बाघों की दहशत देखने को मिल रही है। अभी कुछ दिन पूर्व ही हीनौता गेट के पास एक चारा काटने गई महिला पर बाघ ने हमला कर उसे खा लिया था जिसके बाद लगातार बाघ द्वारा इंसानों पर हमला करने के मामले सामने आ रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें