परवेज आलम, बगहा। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) से एक बार फिर बाघ के रिहायशी इलाके में पहुंचने की बड़ी खबर सामने आई है, जहां गोबर्धना रेंज के सोनबरसा गांव के पास मवेशी चरा रही महिला पर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है।
महिला के पैर का मिला टुकड़ा
बताया जा रहा है कि करीब 60 वर्षीय महिला उमछी देवी, पति खेलावन महतो, गांव के पास मवेशी चरा रही थीं। इसी दौरान जंगल से बाहर निकले बाघ ने अचानक उन पर हमला कर दिया और उन्हें जंगल की ओर घसीट ले गया। मौके पर केवल महिला के फटे कपड़े और शरीर का एक हिस्सा (पैर का टुकड़ा) बरामद हुआ है।
सोनबरसा इलाके में हुई घटना
ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी वन विभाग को दी। घटना की सूचना मिलते ही रेंजर सत्यम सोनू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की तलाश शुरू की। वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मृतका के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। घटना की पुष्टि करते हुए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सीएफ डॉ. नेशामणी के. ने बताया कि यह घटना गोबर्धना रेंज के सोनबरसा इलाके में हुई है।
ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल
इधर, बाघ की बढ़ती गतिविधियों से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीण अब रात में लाठी-डंडे लेकर पहरा दे रहे हैं। उनका कहना है कि लगातार बाघ के हमले से लोगों और मवेशियों की जान खतरे में है।
ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि वन विभाग मुआवजा तो देता है, लेकिन बाघ के हमले की घटनाओं पर स्थायी रोक क्यों नहीं लग पा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं निकला तो उनकी जान-माल का नुकसान लगातार बढ़ता जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें