कटनी. जिले के बहोरीबंद इलाके में उस समय लोगों की सासें थम गईं, जब उन्होंने वनपरिक्षेत्र कुआ के जंगल से निकलने वाले रास्ते पर दो टाइगर बैठे देखे. रास्ते से निकलने वाले लोगों को उम्मीद भी नहीं थी कि उनको एक साथ एक नहीं बल्कि दो-दो टाइगर एकसाथ रास्ते पर बैठ मिलेंगे. इनके चलते आधे घंटे तक दोनों तरफ जो राहगीर जहां था, दहशत के मारे वहीं पर रुक गया. लोगों की भीड़ से बेखबर दोनों टाइगर आधे घंटे तक वहीं बैठे रहे. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम जब तक पहुंचती, दोनों टाइगर सड़क पार करते हुए जंगल में चले गए.
गौरतलब है, मध्यप्रदेश में टाइगरों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. हाल में जारी भारत सरकार की रिपोर्ट में मध्य प्रदेश को टाइगरों की आबादी के मामले में तीसरा सर्वाधिक संख्या वाला राज्य माना गया है. यही कारण है कि टाइगर अब चिड़याघरों में कम सड़कों पर ज्यादा दिखाई देते हैं. इसके चलते शिकार का खतरा भी बढ़ गया है. भारत सरकार की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा टाइगरों का शिकार मप्र में ही किया जा रहा है.
नीचे दिए वीडियों में देखिए कैसे टाइगरों के जोड़े ने रोक दिया लोगों का रास्ता.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=xz8cHrlpEMI[/embedyt]