कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश जारी है। बारिश से प्रदेश के अधिकतर नदी नाले उफान पर है। कई जिलों के बांध लबालब भर गए है। इसी कड़ी में ग्वालियर के तिघरा डैम (बांध) का वर्तमान वाटर लेवल 738.15 फीट पहुंच गया है। इसे देखते हुए मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट (चेतावनी) जारी किया गया है।

बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी

बता दें कि तिघरा बांध के कैचमेंट क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। वाटर लेवल मेंटेन रखने देर रात 01 बजे एक बार फिर गेट खोले गए। तिघरा बांध के 5 गेटो को 2.00 फीट खोलकर 6693.53 क्यूसेक अतिरिक्त जल की निकासी की जा रही है। जल सांक नदी में छोड़ा जा रहा है। सांक नदी के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को अलर्ट किया गया है। रविवार रात 08 बजे 03 गेट खोले गए थे। पानी की आवक को देखते हुए 02 गेट बढ़ाते हुए कुल 05 गेट से पानी की निकासी की गई है।

MP कांग्रेस की आज दिल्ली में बैठकः District Presidents के नाम पर होगा फाइनल मंथन,

प्रभावित क्षेत्र और गांव

बांध से पानी छोड़े जाने के बाद जिला ग्वालियर के प्रभावित क्षेत्रों में -ग्राम तिघरा, ग्राम कैथा, ग्राम तालपुरा, ग्राम महिदपुर, ग्राम पृथ्वीपुर, ग्राम कुलैथ, ग्राम अगरा भटपुरा, ग्राम दुगनावली व ग्राम तिलघना। जिला मुरैना के प्रभावित क्षेत्र- ग्राम पहाड़ी, ग्राम जखौदा, व ग्राम बामोर शामिल है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H