शिखिल ब्यौहार, भोपाल। आगामी 15 अगस्त को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में राष्ट्रीय समारोह के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी गई है। इसी कड़ी में रेलवे से नई दिल्ली के स्टेशनों पर पार्सल यातायात और सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 12 से 15 अगस्त तक लागू रहेगा।

मनमाने बिजली बिल और कार्रवाई के खिलाफ चक्काजामः कनिष्ठ यंत्री को हटाने की मांग, SDM के आश्वासन पर हटे

केंद्र सरकार ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर यह निर्णय लिया है। राष्ट्रीय समारोह में सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। 12 से 15 अगस्त तक पार्सल यातायात सेवा नहीं होगी। नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला, और आदर्श नगर दिल्ली पार्सल लेनदेन व सेवा पर प्रतिबंध रहेगा। पार्सल गोदाम और प्लेटफार्म पार्सल पैकेज के साथ पैकिंग भी नहीं होगी। दिल्ली से पार्सल आवक जावक पर प्रतिबंध रहेगा।

रिश्ते का कत्लः बेटे ने कुल्हाड़ी से पिता को उतारा मौत के घाट, वारदात के बाद आरोपी फरार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m