रायपुर. पुलिस ने चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आधा दर्जन से अधिक सूने मकानों में सेंध लगाने वाले कुल 11आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा है. आरोपियों के पास से चोरी की गई सामाग्रियों को जब्त कर लिया है.

थाना कबीर नगर और डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित अलग-अलग 4 सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम था. पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से लाखों रुपए और कीमत के सोने और चांदी के जेवरात व अन्य सामाग्री जब्त की गई है.

मामले में गिरफ्तार आरोपी वीर अभिमन्यु देवदास उर्फ मन्ना निवासी बंजारी, शिवा राव निवासी बंजारी नगर, सूरज सिंह राजपूत निवासी चंगोराभाठा, दीपक गोस्वामी निवासी संजय नगर सरोना के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें- दर्दनाक सड़क हादसाः माजदा ने ट्रक को मारी टक्कर, मौके पर 1 की मौत…

वहीं थाना उरला और धरसींवा क्षेत्रांतर्गत स्थित अलग-अलग 3 सूने मकान और 1 दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. मामले के 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी  शिव कुमार और उपेन्द्र शाह उर्फ सोनू रोहतास बिहार के निवासी हैं.

आरोपियों के कब्जे से चोरी की सोने-चांदी के जेवरात, 2 नग लैपटॉप, 2 नग घड़ी, 2 नग कैमरा, 1 नग सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, 3 नग मोबाइल फोन, 3 नग ब्लूटूथ, 1 नग पावर बैंक, 1 नग टीवी, 4 नग पावरलेस,1 नग गैस टंकी,1 नग पंखा और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़ें- देवर ने बनाया भाभी का VIDEO: वायरल करने की धमकी देकर किया रेप, कुकर्म के बाद बलात्कारी फरार

वहीं थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत मण्डी गेट जंघेल काम्पलेक्स स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में बीते दिन चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने दुकान से लाखों रुपए के जेवरात की चोरी की थी. जांच में जुटी पुलिस ने मामले के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी का 30 ग्राम सोना और 5 किलो चांदी तथा चोरी की रकम से आरोपी हेमंत जगत द्वारा खरीदी गई 1 नग मोटर साइकिल जब्त की है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का होगा खात्मा! ये दवा है कारगर, जानिए कैसी करेगी काम…

गिरफ्तार आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा, सुभाष छुरा उर्फ मियो, कुंज बिहारी सराफ तीनों उड़ीसा के रहने वाले हैं. वहीं 2 आरोपी आलेख बघेल और हेमंत जगत रायपुर के रहने वाले हैं.