परवेज खान, शिवपुरी। Madhav Tiger Reserve: माधव टाइगर रिजर्व में शनिवार सुबह एक नए मेहमान के रूप में बांधवगढ़ से लाई गई मादा टाइगर का आगमन हुआ। पार्क प्रबंधन ने उसे जंगल में रिलीज कर दिया। अब माधव टाइगर रिजर्व में 3 मादा और 2 नर टाइगर के अलावा दो शावक हो गए हैं। अब प्रबंधन को इनकी सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी रखनी होगी।

RSS-BJP के मुरीद हुए दिग्विजय सिंह! आडवाणी के साथ PM मोदी की पुरानी तस्वीर शेयर कर कहा- फर्श पर बैठकर कार्यकर्ता CM और प्रधानमंत्री बना… यह संगठन की शक्ति

बांधवगढ़ से लाई गई मादा टाइगर के गले में ट्रेकिंग बेल्ट लगा हुआ है, जिससे पार्क प्रबंधन को उसकी लोकेशन मिलती रहेगी। जबकि शुरुआत में लाए गए तीन टाइगरों का ट्रेकिंग सिस्टम बंद हो जाने की वजह से उनकी लोकेशन मिलना बंद हो गया था। जिसका फायदा उठाते हुए शिकारी ने एक मादा टाइगर का शिकार कर लिया था। बता दें कि पार्क प्रबंधन अभी भी उसे लापता मान रहा है।

खेत में बैलून गिरने से हड़कंप: स्पेशल फोर्स भी मौके पर पहुंचा, संदेश में लिखा- रक्षा मंत्रालय से जुड़ा है यह सामान

श्योपुर के कूनो में जिस तरह से चीतों की आबादी बढ़ रही है, उसकी तुलना में शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या नहीं बढ़ रही। सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा का कहना था कि अगर जंगल में डिस्टर्बेंस अधिक होता है, तो आबादी बढ़ने में रुकावट आती है। चूंकि माधव टाइगर रिजर्व के अंदर अभी भी 5 गांव बसे हुए हैं और लोगों की आवाजाही बनी रहती है। जिसके चलते टाइगरों की आबादी में इजाफा नहीं हो पा रहा है। बीते 4 साल में महज दो शावकों का ही जन्म हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H