पवन राय, मंडला। दुनियाभर में मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन बीते कुछ वक्त से यहां बाघ-बाघिन की मौत हो रही है। एक बार फिर ऐसा ही मामला मंडला जिले के अंतर्गत कान्हा टाइगर रिजर्व से सामने आया है। जहां एक बाघिन का शव मिला। शव मिलने से पार्क प्रबंधन में हड़कंप मच गया।

MP में कम हो रही लाडली बहना: 2 साल में साढ़े तीन लाख महिलाएं योजना से हुईं बाहर, कलेक्टर ने सरकार को लिखा पत्र, कांग्रेस ने साधा निशाना

जानकारी के अनुसार, किसली जोन के चिमटा कैंप में 12 से 13 वर्ष की बाघिन का शव मिला। बाघिन की मौत का कारण दो बाघों की आपसी लड़ाई का नतीजा बताया जा रहा है। वहीं बाघिन के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। जांच में सभी अंग सुरक्षित बताए गए।

MP का हेल्थ सिस्टम चादर और बांस-बल्ली के सहारे! नहीं मिला शव वाहन तो परिजन कंधे पर लादकर ले गए लाश, ऐसे होगा ‘सबका साथ, सब का विकास’?

बता दें कि, अभी कुछ दिन पहले ही एक और बाघ की मौत हुई थी। ऐसे में प्रदेश में लगातार हो रही बाघों की मौत चिंता का विषय है। जानकर की माने तो अमूमन बाघों के बीच संघर्ष के कारण उनकी मौत होगी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H