यश खरे, कटनी। बांधवगढ़ नेशनल पार्क (Bandhavgarh National Park) में दो नन्हें मेहमान की एंट्री हुई है। जी हां… बाघिन ने दो नन्हें शावकों को जन्म दी है। इसकी जानकारी वन विभाग को तब मिली, जब बाघिन अपने दोनों शावकों को लेकर बांधवगढ़ नेशनल पार्क से सटे झिरिया गांव में ग्रामीण के बाड़ी में पहुंची। ग्रामीण ने इसकी जानकारी वन विभाग (Forest department) के अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने बच्चे की सुरक्षा के लिए टीम तैनात की। जबतक बाघिन अपने बच्चों के लेकर नहीं चली जाती, तबतक टीम के लोग उसकी सुरक्षा करेंगे। शावकों की हाइट को देखते हुए लगा रहा कि दोनों शावक 2 महीने के हैं।

https://youtu.be/rxWAdUik_m0

दरअसल कटनी जिले के बरही के समीप झिरिया गांव में रामनरेश साहू की बाड़ी में बाघ के दो शावक रविवार सुबह अचानक दिखे। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। अधिकारियों ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत टीम की तैनाती भी कर दी। कोशिश है कि आसपास ग्रामीण नहीं रहें, जिससे शावकों की मां बाघिन आए और उन्हें अपने साथ ले जाए।

बाघिन के आने तक शावक कड़ी सुरक्षा में रहेंगे। वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा बांधवगढ़ से रेस्क्यू टीम बुलाई जा रही है परी क्षेत्र के कई गांव बांधवगढ़ नेशनल पार्क से सटे हुए हैं। इसलिए बाघों का मूवमेंट बना रहता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus