इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। आमतौर पर आपने टाइगर को शिकार करते हुए या शावकों को दांव-पेंच सिखाते हुए देखा होगा। लेकिन नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से बेहद रोमांचित करने वाला नजारा देखने को मिला। यहां एक बाघिन स्विमिंग करती हुई दिखी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
STR की पेट्रोलिंग टीम ने कैमरे में किया रिकॉर्ड
दरअसल, STR की पेट्रोलिंग टीम निरीक्षण कर रही थी। इस दौरान उनकी नजर एक बाघिन पर पड़ी तो कोनवा नदी के बैकवॉटर को तैरकर पार कर रही थी। इस पूरे नजारे को पेट्रोलिंग टीम ने अपने कैमरे में कैद कर लिया ओर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दिया। वीडियो के साथ टीम ने कैप्शन में लिखा, ‘बाघ बेहतरीन तारक होते हैं और पानी में लंबी दूरी तय कर सकते हैं।’
रेंजर ने बताया आम बात
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के रेंजर राहुल उपाध्याय के अनुसार,शिकार की तलाश में जंगली जानवरों द्वारा नदी पार करना आम बात है। लेकिन बाघिन का इस तरह गहरे पानी में तैरकर कोर क्षेत्र तक पहुँचना न सिर्फ अद्भुत है बल्कि जंगल के स्वाभाविक व्यवहार को भी बखूबी दर्शाता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

