भुवनेश्वर : जीनत की हालत बिगड़ती जा रही है। जीनत को बेहोश करने के लिए उसे तीन बार गोली मारी गई। बताया जा रहा है कि बेहोश करने वाली दवा के असर से ही बाघिन बीमार हुई है। जीनत के इलाज और निगरानी की जिम्मेदारी कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर में 12 सदस्यीय टीम को दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका शरीर पूरी तरह से कमजोर हो चुका है।
आज मेडिकल जांच के बाद ही तय होगा कि बाघिन ओडिशा कब लौटेगी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि ठीक होने के बाद उसे कहां रखा जाएगा। वन विभाग इस बात पर विचार कर रहा है कि उसे सॉफ्ट एनक्लोजर में रखा जाएगा या किसी दूसरे अभ्यारण्य में भेजा जाएगा। गौरतलब है कि जीनत को रविवार को पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के गोसाईंडीही के पास जंगल में बेहोश कर दिया गया था।

जीनत 14 नवंबर को महाराष्ट्र के ताड़ोबा-धनारी टाइगर रिजर्व से सिमिलिपाल आई थी। उसे बाघों की आबादी बढ़ाने के उद्देश्य से सिमिलिपाल अभ्यारण्य में लाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे शुरू में दस दिनों तक एक अलग बाड़े में रखा गया था। लेकिन बाद में वह 8 दिसंबर को शिमलीपाल से निकलकर झारखंड के चाकुलिया जंगल में चली गई। वहां एक हफ़्ते तक घूमने के बाद जीनत पश्चिम बंगाल के झारग्राम की ओर चली गई। फिर 21 दिनों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने उसे पकड़ लिया।
- Today’s Top News : पहले दिन 19464 क्विंटल धान की खरीदी, राष्ट्रपति मुर्मू 20 को आएंगी छत्तीसगढ़, 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर कथावाचक, सीएम ने बिलासपुर को दी करोड़ों की सौगात, प्रदेशभर में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस, धान खरीदी में लगे कर्मचारियों पर एस्मा लागू, करणी सेना अध्यक्ष पर FIR दर्ज…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- यौन शोषण, इंटरनेट पर किया अश्लील फोटो वायरल और फिर 1 करोड़ की डिमांड… ‘सनकी आशिक’ के जाल में फंसी फिल्म एक्ट्रेस ; आरोपी गिरफ्तार
- शंकर अस्पताल की लापरवाही का काला सच! 30,000 एडवांस लेकर किया प्रसूता का ऑपरेशन, जन्म के बाद मां की मौत
- रोहिणी आचार्य मामले को लेकर बोलीं बीजेपी, कहा- परिवार में दरार पड़ रही है, तो यह ठीक नहीं
- तुम्हारे हाथ नहीं कांपे? निर्दयी मां ने 4 साल की बच्ची का गला घोंटा, इस बात से थी नाराज
