रायपुर। टिक टॉक पर भारत में भले ही बैन लग गया है लेकिन इसकी दीवानगी लोगों में अभी भी बरकरार है. लोगों की इसी दीवानगी को देखते हुए राजधानी के एक होटल में टिक टॉक शो का आयोजन किया गया लेकिन कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा हुआ और आयोजक फरार हो गए. दरअसल वीआईपी रोड स्थित होटल वी डब्ल्यू कैन्यॉन में बुधवार की रात को कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बताया जा रहा है कि प्रोग्राम के लिए टिक टॉक स्टार फैजू, हसमैन, अदनान और उनकी सात सदस्यीय टीम कार्यक्रम के लिए रायपुर पहुंची थी.
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन की टीम ने होटल में दबिश दी और आयोजकों से आयोजन की अनुमति से संबंधित दस्तावेजों की मांग की. लेकिन आयोजक वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए. जिसके बाद नायब तहसीलदाल राकेश देवांगन ने कार्यक्रम को बंद करा दिया और सामान को जब्त करने का आदेश दे दिया. कार्यक्रम के बंद होने से शो में शामिल होने आए युवाओं ने टिकट के पैसे लौटाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचा दिया. हंगामा देखते हुए आयोजक मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में शामिल होने दूर-दूर से युवा यहां पहुंचे थे जिनसे इंट्री फीस के नाम पर पांच सौ से ढाई हजार रुपये तक लिये गए थे.
बगैर वैध अनुमति हो रहा था कार्यक्रम
कार्यक्रम का आयोजन साहिल जैन, बबलू रजा और सकलेन अली डब्ल्यूटीएफ मरीन ड्राइव द्वारा किया गया था. जानकारी के मुताबिक आयोजकों ने पुलिस से कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी थी, जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा एडीएम से इस पर अभिमत मांगा गया था. पुलिस के पश्चात जिला प्रशासन से भी अनुमति लेनी पड़ती है. आयोजकों ने जिला प्रशासन के पास अनुमति के लिए आवेदन दिया था या नहीं या फिर उनका आवेदन अस्वीकार हो गया था. इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि नायब तहसीलदार ने जब आयोजकों से अनुमति के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा था तो वो नहीं दिखा पाए थे इससे साफ जाहिर है कि आयोजकों के पास अनुमति नहीं थी.