मुकेश सेन,टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जिला अस्पताल में भर्ती 302 के आरोपी ने ड्यूटी पर तैनात आरक्षक को चकमा देकर भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया. खुद की लापरवाही देख आरक्षक ने आरोपी के कूल्हे में लात तक मार दी. जिसका किसी ने वीडियो बना लिया, तो तमतमाई पुलिस ने डिलीट करने धमकी दी. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक हत्या के आरोप में देरी गांव निवासी घंसु कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया था. 1 साल 10 महीने से जेल में बंद था. आरोपी दिव्यांग है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां परिसर से पुलिस को चकमा देकर आरोपी ने भाग निकला, लेकिन 200 मीटर की दूरी में उसे पकड़ लिया गया. आरोपी टैक्सी में बैठकर भागने की फिराक में था. उससे पहले ही पकड़ा गया. जिससे वो रफूचक्कर होने में कामयाब नहीं हो सका.

BHOPAL में दास्तान-ए-जुर्म: बदमाश मुख्तार मलिक के नक्शे कदम में बेटा यासीन, छात्र का अपहरण कर कार में बैठाया, पिटाई करने के बाद चौराहे पर फेंका

हालांकि पुलिस ने तत्काल आरोपी को पकड़ जरूर लिया, लेकिन बड़ी लापरवाही जरूर उजागर हुई है. अपनी ही लापरवाही देख आरक्षक ने आरोपी के कूल्हे में लात भी मार दी. जिसका वीडियो किसी ने बना लिया, तो तमतमाई पुलिस ने उसे डिलीट करने की धमकी दी. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब पुलिस इस पर क्या कुछ कार्रवाई करती यह देखने बात होगी.

MP के औचक निरीक्षण पर निकले CM: किसी भी जिले में उतर सकता है शिवराज का हेलीकॉप्टर, एक्शन के बाद मुख्य अभियंता हटाए गए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus