मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा किया है। दरअसल, रेलवे पुल के पास लहूलुहान हालत में 38 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक ने उसकी पत्नी के चरित्र के बारे में अश्लील टिप्पणियां की थी। जिसके चलते उसे मौत के घाट उतार दिया था।
यह पूरा मामला टीकमगढ़ जिले के देहात थाना क्षेत्र का है। जहां नारगुड़ा रेलवे पुल के पास दो दिन पहले लहूलुहान हालत में एक शव मिला था। जिसकी पहचान पुष्पेंद्र लोधी (38) निवासी माडूमर के रूप में हुई थी। घटना की सूचना पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। इस मामले में आज राजू उर्फ राजेंद्र राजपूत को गिरफ्तार कर उससे घटना के संबंध में पूछतांछ की।
ये भी पढ़ें: Seoni में बीजेपी नेता की निर्मम हत्या: सूने मकान के पीछे पानी भरे गड्ढे में मिला शव, दो दिन से थे लापता
पुलिसिया पूछताछ के दौरान राजेंद्र लोधी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 8 जुलाई की रात करीब 8 बजे वह अपने दोस्त पुष्पेंद्र लोधी के साथ शराब पी रहा था। तभी पुष्पेंद्र ने मेरी पत्नी के चरित्र के बारे में अश्लील टिप्पणियां की। जिसे लेकर दोनों में विवाद हो गया। राजेंद्र ने पहले पुष्पेंद्र को धक्का दिया और फिर पास में पड़े पत्थर से उसके सिर और मुंह पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: दो मासूम भाइयों की मौत: घर की छत पर खेलते समय लगा करंट, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें