मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में हुए भीषण हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। टीकगमढ़ जिले में एक पटाखे की दुकान पर छापेमार कार्रवाई की गई है। इस दौरान लाखों रुपए के पटाखे जब्त किए गए है। खबर लिखे जाने तक पटाखा शॉप पर कार्रवाई जारी है।

जानकारी के मुताबिक, टीकमगढ़ जिले के मंगल भवन के पास स्थित पटाखे की दुकान पर जिला प्रशासन ने दबिश दी। बताया जा रहा है कि यह पटाखा दुकान शहर के बीचो बीच संचालित किया जा रहा था। हरदा जिले में हुए घटना के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई और पटाखे की शॉप पर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान दुकान से लाखों रुपए के पटाखे जब्त किए गए है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

धीरेंद्र शास्त्री से जुड़े मामले में हाईकोर्ट में नहीं टिकी Facebook की दलील: HC ने कहा- अपनी जिम्मेदारी पीछे नहीं हट सकता फेसबुक, जानिए पूरा मामला

कई लोगों ने अपनों को खो दिया

दरअसल, आज का दिन मध्य प्रदेश के लिए खौफनाक रहा। यह तारीख एमपी के उन हादसों में तब्दील हो गई है जिन्हें आज भी याद कर दिल दहल जाता है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से महज 150 किलोमीटर दूर हरदा के बैरागढ़ में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में कई लोगों ने अपनों को हमेशा के लिए खो दिया। तो कुछ अब भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है।

कल हरदा जाएंगे सीएम मोहन: पटाखा फैक्ट्री हादसे में घायल हुए लोगों से करेंगे मुलाकात, कहा- किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा, जिम्मेदारों पर होगी सख्त कार्रवाई

13 लोगों की गई जान, 100 से अधिक घायल

मंगलवार को हरदा के बैरागढ़ में स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक चिंगारी उठी और देखते ही देखते भीषण विस्फोट हुआ है। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज 25 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस विस्फोट में कई लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसे के कई वीडियो भी सामने आए। विस्फोट के बाद सड़कों पर लाशें बिछ गई। गाड़ियां जल कर राख हो गई। लोगों के घर उजड़ गए। इस दर्दनाक घटना में अब तक कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

कैसे मिलता है पटाखा फैक्ट्रियों को लाइसेंस: जानिए इसके नियम, हरदा ब्लास्ट के बाद जानना आपके लिए बेहद जरुरी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H