मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सत्ताधारी पार्टी के विधायकों में वर्चस्व को लेकर होड़ मची हुई है. जिसका जीता जागता उदाहरण शनिवार को उस समय देखने को मिला जब भोपाल से हाल ही में जिले को आवंटित हुई 108 एम्बुलेंस को जिला मुख्यालय से हरी झण्डी दिखाकर टीकमगढ़ भाजपा विधायक राकेश गिरी के मुख्य आतिथ्य में रवाना किया जाना था. ये गाड़ियां जिला कलेक्टर कार्यालय से सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजी जानी थी.

इसके लिए सुबह 11 बजे का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ पीके माहौर ने समय से पहले ही खरगापुर विधायक और उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी से हरी झण्डी दिखवाकर सभी एम्बुलेंस वाहनों को रवाना करवा दिया. जब तक टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी मौके पर पहुंचे तब तक सभी गाड़ियां कार्यक्रम स्थल से अपने गंतव्य के लिये रवाना हो चुकी थी.

गहलोत सरकार पर जमकर बरसे पुनिया: कहा- जुगाड़ की सरकार भ्रष्टाचार और निकम्मी है, CM को अपनी कुर्सी बचाने की फिक्र, जन सुरक्षा की नहीं

एम्बुलेंस को रवाना हो चुके देख विधायक राकेश गिरी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. विधायक ने नाराजगी जताते हुए सीएमएचओ और कलेक्टर पर भ्रष्टाचार सहित विधायक के अपमान का आरोप लगाया. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से करने की बात कहते हुए ऐसे कांग्रेसी मानसिकता वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

लड्डू खिलाने से नेताओं के दूर नहीं होंगे मतभेद: कमलनाथ ने 15 महीने में एक भी किसान का नहीं किया कर्जमाफी, इसे ही कहते हैं सफेद झूठ- मंत्री विश्वास सारंग

विधायक की नाराजगी से घबराए अधिकारी सभी एम्बुलेंस वाहनों सहित विधायक को मनाने उनके होटल पर पहुंचे, जहां घंटो मान मनौवल और माफी मांगने के बाद भी विधायक नहीं माने. वही कांग्रेस इस पूरे मामले को भाजपा में भ्रष्टाचार और आपसी वर्चस्व की लड़ाई बता रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus