मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। जहां विधायक के बेटे के बंगले में एक युवती का शव मिला है। बताया जा रहा है कि युवती फांसी के फंदे पर लटकी मिला। उसका शव पेड़ पर लटका था। चेहरे पर चोट के निशान भी मिले है। लाश मिलने से पूरे जिले समेत प्रदेशभर में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

कांग्रेस विधायक के बेटे के बंगले में मिली लाश

टीकमगढ़ खरगापुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक चंदा सिंह गौर के बेटे अभियंत सिंह गौर के छतरपुर सनसिटी कॉलोनी स्थित बंगले से सपना रैकवार (20) नाम की युवती का शव बरामद हुआ, जो बंगले के पीछे वाले हिस्से में आम के पेड़ से लटका मिला। मृतिका के चेहरे पर चोट के निशान मिले। जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर वैष्णो देवी मंदिर के ट्रैक पर भूस्खलन: मृतकों में MP मंदसौर जिले के 2 लोग शामिल, दर्शन के लिए गए थे गांव के 7 श्रद्धालु

आनन-फानन में किया पोस्टमार्टम, विधायक पुत्र बोले- मैं दिल्ली गया था

आश्चर्य की बात यह है कि घटना सोमवार की सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है, लेकिन इसकी भनक किसी को भी नहीं लगी और आनन-फानन में मृतिका का पोस्टमार्टम करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसकी जानकारी बुधवार की शाम कॉलोनी में काम करने आने वाली बाइयों के माध्यम से फैली। जिसके बाद मीडियाकर्मियों ने विधायक की बेटे अभियंत सिंह गौर से सवाल किए तो उनका कहना था कि घटना के समय मैं जिला मुख्यालय से बाहर दिल्ली गया हुआ था। घर पर मेरी पत्नी और 17 साल का बेटा था। जिन्होंने फोन पर मुझे सूचना दी।

अभियंत सिंह गौर बोले- नौकरानी नहीं बल्कि बेटी की तरह थी सपना

इसके बाद में अगले दिन पहुंच पाया, मुझे यह भी नहीं पता कि कैसे बेटी सपना रैकवार ने यह घातक कदम उठाया है। वह न तो फोन चलाती थी और न कभी परेशान थी, वह मेरी नौकरानी नहीं बल्कि बेटी की तरह उस समय से रह रही है जब वह पांच साल की थी। हम लोग उसकी शादी के लिए रिश्ता भी ढूंढ रहे थे। सपना के पिता स्व. भोला रैकवार जो कि उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के बेलाताल निवासी है और घटना के बाद सपना कि मां आई थी, जिन्होंने पुलिस को अभी तक कोई स्टेटमेंट नहीं दिया।

ये भी पढ़ें: फर्जी कॉल ने ले ली युवक की जानः टीआई के नाम से फोन पर दी धमकी, डर के कारण युवक ने लगा ली फांसी

बंगले पर लगे सीसीटीवी का डीवीआर जब्त

इधर, अभियंत सिंह गौर के बंगले पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की तलाश के लिए पुलिस ने डीवीआर जब्त कर लिया है। सिविल लाइन थाना पुलिस तमाम पहलुओं की गहराई से जांच करने की बात कह रही है, लेकिन पुलिस प्राथमिक तौर पर इस घटना को सुसाइड होना बता रही है। पीएम रिपोर्ट और मृतिका के परिजनों के दिए गए बयानों से घटना का राज खुल सकता है कि आखिर सपना ने अगर सुसाइड किया तो क्यों किया ?

विधायक पुत्र के बंगले का वीडियो

CSP ने कही ये बात

इस पूरे मामले में सीएसपी अरुण कुमार सोनी ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सनसिटी कॉलोनी में एक युवती के आत्महत्या का मामला सामने आया है। शव का पोस्टमार्टम किया गया है, पीएम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। मृतिका के परिजनों से बात की तो उन्होंने कहा कि वे अभी शोक में है। इस विषय पर कुछ कथन नहीं दिया है। एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें मृतिका खुद ही घटनास्थल तरफ जाती हुई दिखाई दे रही है। अन्य व्यक्ति की उपस्थिति नहीं है।

ये भी पढ़ें: इंदौर कोर्ट का ऐतिहासिक फैसलाः हत्या के प्रयास मामले में 5 वकील दोषी, 4 अधिवक्ता को 7-7 साल कठोर कैद, 90 साल के वकील को 3 साल की सजा, न्यायालय ने की सख्त टिप्पणी

पूछताछ जारी

सीएसपी अरुण ने कहा कि जिस मकान से शव बरामद हुआ है, वह किसी राजनैतिक दल के सदस्य के परिजन का बताया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। सिविल सर्जन से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी गई है। मृतिका के परिजन शव को लेकर जहां के वो निवासी है, वह लेकर चले गए थे। अभी तक कोई कथन नहीं दिया है। फिलहाल सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

CSP अरुण कुमार सोनी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H