मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक प्रधान आरक्षक ने सल्फास की गोली खा ली। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

टीकमगढ़ थाना कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक मोहनलाल ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि उन्होंने सल्फास की गोली खा ली थी। जिसके तबीयत बिगड़ गई। मोहनलाल की हालत देखकर उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले गए। जहां से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान प्रधान आरक्षक ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़े: बुधनी में गैस टंकी में ब्लास्ट: सुबह-सुबह चाय बनाने रसोई में गया युवक, लाइटर जलाते ही हुआ धमाका; बुरी तलह झुलसा

मृतक मोहनलाल ने पुलिस लाइन स्थिति सरकारी आवास में सल्फास की गोली खाई थी। यह खौफनाक कदम क्यों उठाया गया, इसका कारण फिलहाल अज्ञात है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए भेज दिया है। वहीं मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H