मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में कुंडेश्वर स्थिति जमडार नंदी पर बनें कुंड में नहाने के दौरान एक 13 वर्षीय नाबालिग गहरे पानी में चला गया। जिसके कारण वह डूब गया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नाबालिग को खोजने की बहुत कोशिश की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। वहीं आज 48 घंटे के बाद नाबालिग का शव मिला है।

‘बीजमंडल मंदिर है और मंदिर ही रहेगा’, ओवैसी के ट्वीट पर BJP विधायक का पलटवार, कहा- खुद आकर देख लें साक्ष्य

टीकमगढ़ के धार्मिक और पर्यटक स्थल कुंडेश्वर में स्थित जमडार नंदी के कुंड में सोमवार को स्नान करते समय एक 13 वर्षीय नाबालिग अजय डूब गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने दो दिनों तक शव की खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। आज सुबह, लगभग 48 घंटे बाद, नाबालिग का शव पानी की सतह पर मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

रफ्तार का कहर: यात्रियों से भरी बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, हादसे में 16 लोग घायल

इस घटना में कुंडेश्वर ट्रस्ट की लापरवाही उजागर हुई है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों को पता था कि श्रावण सोमवार के दौरान शिव धाम कुंडेश्वर में भारी भीड़ जुटती है, और श्रद्धालु जमडार नंदी के कुण्ड में गहराई का अनुमान लगाए बिना स्नान करते हैं। इसी कारण से ऐसे हादसे होते रहते हैं। इससे पहले भी कुण्ड में डूबने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम आज तक नहीं किए गए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m