मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी को ईडी के जरिए झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रही है। वहीं पीसीसी चीफ ने बुंदेलखंड में पलायन के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

गुरुवार को एमपी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी टीकमगढ़ जिले पहुंचे। जहां दोनों नेताओं ने कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। स्थानीय सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा।

ये भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड मामले में BJP का हल्लाबोल: भोपाल-इंदौर और ग्वालियर में युवा मोर्चा का प्रदर्शन, सोनिया-राहुल गांधी का फूंका पुतला

MP में 25 साल से बीजेपी सरकार, बुंदेलखंड में पलायन के लिए जिम्मेदार

जीतू पटवारी ने कहा कि सोनिया राहुल को नेशनल हेराल्ड मामले ईडी के माध्यम से झूठे मामलों में फंसाने का कुत्सित प्रयास कर रहीं हैं, लेकिन हम कांग्रेसी डरने वालों में से नहीं है। देश के लिए बलिदान दिया, देश की जनता इस बात को जानती हैं। वहीं उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में रोजगार के साधन न होंने के कारण यहां के लोगों को काम की तलाश में पलायन करना पड़ता है। प्रदेश में पच्चीस साल से भाजपा की सरकार है जो इसके लिए जिम्मेदार है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है।

ये भी पढ़ें: सरला मिश्रा मामले में दिग्विजय सिंह का सामने आया बयान: कहा- BJP सरकार में हो चुकी है CBI जांच, फिर से इन्वेस्टिगेशन का स्वागत है…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H