मुकेश सेन, टीकमगढ़। जिंदगी बचाने के लिए ऑपरेशन थिएटर की ही नहीं, बल्कि दिल से की गई कोशिशों की भी जरूरत होती है। इन्हीं कोशिशों की वजह से बस में किलकारी गूंज उठी। दरअसल, बस पर सवार एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसके बाद गाड़ी रोककर उसका प्रसव कराया गया। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ है।
जानकारी के मुताबिक, एक गर्भवती महिला दिल्ली से मजदूरी कर अपने घर लौट रही थी। वह टीकमगढ़ से बस में सवार होकर अपने गांव छतरपुर जिले के ऐरौरा जा रही थी। तभी रास्ते में उसे लेबर पेन होने लगा। ऐसे में आसपास कोई मेडिकल सुविधा नहीं थी। लेकिन उसी बस में एक नर्स भी सफर कर रही थी, जो फरिश्ता बनी।
ये भी पढ़ें: त्योहारों पर मिलावट से सावधान: रक्षाबंधन पर आप भी खरीद रहे चांदी वर्क वाली मिठाइयां ? ऐसे करें असली और नकली की पहचान…
नर्स ने रास्ते में बस रूकवाया और महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही बड़ागांव बीएमओ रुची साहू ने देर ना करते हुए तत्काल एंबुलेंस समेत स्टाफ को बस स्टैंड के लिए रवाना किया। एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव पहुंचाया गया। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
ये भी पढ़ें: गुरुजी की गंदी करतूत: नाबालिग छात्राओं को किया बैड टच, अश्लील हरकत के आरोप में पुलिस ने दबोचा, DEO ने किया सस्पेंड
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें