मुकेश सेन, टीकमगढ़। एक मां की पुकार पर बेटे की लाश को कब्र से बाहर निकाला गया है। दरअसल, कुछ दिन पहले उसके बेटे की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने अपने बेटे के तीन दोस्तों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया था। मां ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर बेटे का पोस्टमार्टम कराने की अपील की थी।
टीकमगढ़ शहर के कुमैदान मोहल्ले की रहने वाली शाहीन बानो ने 22 फरवरी को पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि 22 फरवरी 2024 को उसके बेटे राशिद की संदिग्ध परिस्थितियों में झांसी ले जाते समय मौत हो गई थी। उन्होंने आवेदन में मृतक के तीन दोस्तों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया था और अपील की थी कि कब्र में दफन बेटे की डेड बॉडी निकाल कर इसका पोस्टमार्टम कराया जाए।
12 फरवरी की रात बिगड़ी थी हालत
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में मृतक राशिद की मां ने आरोप लगाया था कि 12 फरवरी की रात रशीद अपने घर पर आया और लेट गया। इसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और उल्टी होने लगी। इसके बाद परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
इस विधायक की भूख बड़ी है! 5-10 लाख नहीं मांगे सीधे एक करोड़ रुपए, जानिए क्या है मामला
इसके बाद परिजनों ने उसे दफन कर दिया, लेकिन बाद में मृतक की मां को पता चला कि जिस दिन उसके साथ घटना घटी है, उसकी बीती रात वह अपने तीन दोस्तों के साथ था। वहां पर मिठाई वगैरह और पार्टी भी हुई। मृतक की मां का आरोप था कि उसके तीन दोस्तों ने जहर दे दिया, जिस कारण से उसके बेटे की मौत हुई है।
नायब तहसीलदार की मौजूदगी में निकाला शव
टीकमगढ़ जिला प्रशासन के आदेश पर शनिवार की सुबह नायब तहसीलदार और पुलिस प्रशासन और नगर पालिका के कर्मचारी कब्रिस्तान पहुंचे। जहां मृतक राशिद की डेड बॉडी निकली गई। फिलहाल उसके शव को जिला अस्पताल ले जाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक