मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। इस बीच प्रदेश के टीकगमढ़ जिले से लोकतंत्र के लिए बुरी खबर सामने आई है। जहां बड़ागांव नगर परिषद के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। बताया जा रहा है कि बीते 15 दिनों से बिजली का ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया था। जिसे लेकर वार्ड वासियों में नाराजगी है।
मामला जिले के बड़ागांव नगर परिषद वार्ड नंबर 4 का है। जहां के रहवासियों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि कई दिनों से शिकायत कर रहे हैं। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि बिजली का ट्रांसफार्मर नहीं तो वोट नहीं… यह मामला सांसद वीरेंद्र कुमार के संसदीय क्षेत्र का है। आपको बता दें कि एमपी में दूसरे फेस के चुनाव में 6 सीटों पर मतदान जारी है।
एमपी की टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, खजुराहो और नर्मदापुरम (होशंगाबाद) लोकसभा सीटों पर कुल 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। कुल मतदाता 1 करोड़ 11 लाख 62 हज़ार 470 है। जिसमें पुरुष 5832333, महिला 5329972, थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या 155 है। इन सीटों पर 12 हजार 828 मतदान केंद्र बनाए गए है। 1 हजार 136 मतदान केंद्र महिला मतदानकर्मी संचालित करेंगी। 498 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए। 32 मतदान केंद्र दिव्यांग मतदानकर्मी संचालित करेंगे।
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: सतना में EVM खराब, कुछ देर बाद शुरू हुई वोटिंग
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक