नई दिल्ली। शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक ने देश के नए फेक न्यूज कानून के कारण रूस में अपने प्लेटफॉर्म पर नए कंटेंट और लाइवस्ट्रीमिंग को निलंबित कर दिया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में कानून पर हस्ताक्षर किए, जिसमें सेना के बारे में फेक न्यूज प्रकाशित करने के लिए 15 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है।
कंपनी ने ट्वीट में कहा, “रूस के नए फेक न्यूज कानून में हमारे पास इस कानून के सुरक्षा निहिर्ताथों की समीक्षा करते समय हमारी वीडियो सेवा पर लाइवस्ट्रीमिंग और नए कंटेंट को निलंबित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। हमारी इन-ऐप मैसेजिंग सेवा प्रभावित नहीं होगी।”
रूस ट्विटर और यूट्यूब सहित सोशल मीडिया सेवाओं को धीमा कर रहा है, ताकि उनका उपयोग करना कठिन हो सके।