Tilak Varma: एक भारतीय खिलाड़ी इन दिनों इंग्लैंड में भौकाल काटे हुए है. वो टीम इंडिया के लिए नहीं बल्कि काउंटी क्रिकेट की एक टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में रनमशीन बना हुआ है. यह उसका डेब्यू सीजन है और उसने पहली 4 पारियों में ही कमाल कर दिया है.

Tilak Varma: इंग्लैंड टूर पर गई टीम इंडिया की हालत खराब है. सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी गिल सेना मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट खेल रही है. पहले 2 दिन इंग्लैंड के नाम रहे. तीसरा दिन का खेल ना सिर्फ इस मुकाबले की दिशा-दशा तय करेगा, बल्कि सीरीज का फैसला भी कर देगा. इंग्लैंड इंग्लैं जीता तो वो सीरीज अपने नाम कर लेगा, वहीं भारतीय टीम जीत सीरीज को रोमांचक बना देगी, जिसके चांस बेहद कम है. गिल सेना मैनचेस्टर में बैकफुट पर है. इस बीच इंग्लैंड की ही सरजमीं पर एक भारतीय बल्लेबाज ने काउंटी क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है.

टीम इंडिया से बाहर चल रहा ये खिलाड़ी इन दिनों काउंटी क्रिकेट खेल रहा है. उसने पहले 3 मैचों में ही रनों की बारिश कर दी है. हम बात कर रहे हैं युवा तिलक वर्मा की, जो इस समय हैम्पशायर की टीम से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. तिलक ने अब तक तीन मैचों में जिस तरह से बैटिंग की है वो काबिले तारीफ है.

डेब्यू मैच की पहली पारी में शतक 100 (241 गेंद)

बाएं हाथ के स्टार स्टार बैटर तिलक वर्मा ने अपने काउंटी करियर की शुरुआत शानदार शतक से की थी. उन्होंने हैम्पशायर के लिए डेब्यू किया था पहली ही पारी में 241 गेंदों में 100 रन बनाकर सभी को हैरान कर दिया था. ये पारी उन्होंने एसेक्स के खिलाफ खेली थी.

दूसरा मैच में भी दिखाया था जलवा (Tilak Varma)

दूसरे मुकाबले में उन्होंने वोस्टरशायर के खिलाफ पहली पारी में 171 गेंदों पर 56 जबकि दूसरी पारी में 143 बॉल पर 47 रन बनाए और ये साबित कर दिया कि वो किसी भी कंडीशन में रन बना सकते हैं.

तीसरे मैच की पहली पारी में शतक (Tilak Varma)

तीसरे मुकाबले में की पहली पारी में भी तिलक का जलवा दिखा. उन्होंने नॉटिंघमशायर के खिलाफ 256 बॉल पर 112 रन बनाए. अब वो दूसरी पारी में भी कुछ बड़ा करना चाहेंगे.

क्यों है तिलक वर्मा का ये प्रदर्शन?

तिलक वर्मा के ये प्रदर्शन बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस वक्त भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है और टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. मिडिल ऑर्डर में निरंतरता की कमी और चोटिल खिलाड़ियों की भरमार ने टीम को मुश्किल में डाल दिया है. ऐसे में तिलक ने इंग्लिश पिचों पर ये प्रदर्शन करके सलेक्टर्स का ध्यान जरूर खींचा होगा. उन्होंने मिडिल ऑर्डर के लिए अपना दावा भी मजबूत कर लिया है.

क्या मिल सकती है टेस्ट कॉल? (Tilak Varma)

तिलक वर्मा पहले ही सफेद गेंद के क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन अब उनका टेस्ट डेब्यू भी ज्यादा दूर नहीं लगता. मौजूदा टेस्ट सीरीज में तो तिलक को मौका मिलना मुश्किल है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र 2025-27 के चक्र में टीम इंडिया को उनकी जरूरत पड़ सकती है. अगर तिलक इसी तरह से खेलते रहे तो टेस्ट टीम में जल्द डेब्यू कर सकते हैं. ये खिलाड़ी 4 वनडे में 1 फिफ्टी के दम पर 119 रन बना चुका है. टी20 के 25 मैचों में उनके नाम 49.93 की औसत से 749 रन हैं. वो 2 शतक और 3 अर्धशतक जमा चुके हैं.