Tilak Varma Injury Update: रिपोर्ट में बताया गया है कि सर्जरी के बाद तिलक वर्मा को ठीक होने में तीन से चार हफ्तों का वक्त लग सकता है. इसलिए वो ना सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को मिस कर सके हैं बल्कि 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भी टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है.

Tilak Varma Injury Update: तिलक वर्मा अचानक चर्चा में आ गए हैं. चर्चा की वजह ना तो उनकी बल्लेबाजी है और ना ही कोई दूसरा कमाल, बल्कि जो वजह सामने आई है, उसने ना सिर्फ फैंस बल्कि टीम इंडिया की टेंशन भी बढ़ा दी है. जी हां, यह खिलाड़ी अचानक अस्पताल में भर्ती हुआ, जहां उसकी सर्जरी करानी पड़ी. अब वापसी में एक-दो दिन नहीं, बल्कि 3-4 हफ्ते लग सकते हैं. चोट ही इतनी गंभीर थी कि रिकवरी में इतना समय लगना तय माना जा रहा है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर अचानक इस खिलाड़ी को ऐसा क्या हो गया, जिसके चलते सर्जरी करानी पड़ी? तिलक पेट से जुड़ी एक ऐसी चोट से परेशान थे, जिसके इलाज यानी सर्जरी में देरी होती तो परेशानी काफी ज्यादा बढ़ सकती थी.
दरअसल, तिलक वर्मा इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेल रहे थे. वह हैदराबाद टीम के कप्तान थे. उनकी टीम आखिरी लीग स्टेज का मुकाबला राजकोट में खेलने गई थी, जो 8 जनवरी से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ होना था. इस मुकाबले से पहले ही तिलक की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें नाश्ते के बाद पेट में अचानक तेज दर्द उठा, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें राजकोट के गोकुल अस्पताल ले जाया गया. वहां स्कैन के बाद उनकी सर्जरी की गई. सर्जरी के बाद बताया गया है कि उनकी वापसी में 3-4 हफ्ते लग सकते हैं. यही वजह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20I सीरीज में उनका खेलना मुश्किल माना जा रहा है.
आखिर तिलक वर्मा को हुआ क्या है?
गोकुल अस्पताल में जब तिलक वर्मा की जांच की गई तो ‘टेस्टिकुलर टॉर्शन’ की पुष्टि हुई, जिसके बाद डॉक्टरों ने इसे मेडिकल इमरजेंसी बताते हुए तुरंत सर्जरी की सलाह दी. टेस्टिकुलर टॉर्शन एक गंभीर स्थिति है, जिसमें अंडकोष अपनी नस पर मुड़ जाता है. इससे वहां खून की सप्लाई रुक जाती है और अचानक तेज दर्द व सूजन हो जाती है. अगर समय पर इलाज न मिले तो यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है. हालांकि राहत की बात यह है कि तिलक वर्मा की सर्जरी सफल रही.
अस्पताल से आज मिल सकती है छुट्टी
तिलक वर्मा की चोट पर बीसीसीआई की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने जानकारी दी है कि ‘तिलक की सर्जरी सफल रही है. उनकी हालत स्थिर है और उन्हें आज यानी 8 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.’
क्यों खास खिलाड़ी हैं तिलक वर्मा?
तिलक वर्मा ने आईपीएल से अपनी पहचान बनाई थी. वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. वहां शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला. वह टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. पिछले एक साल से वह टीम इंडिया के लिए टी20 में मैच विनर साबित हुए हैं. मिडिल ऑर्डर में आकर तेजी से रन बनाना उनकी सबसे बड़ी ताकत है. स्पिनर हों या तेज गेंदबाज, तिलक दोनों के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाते हैं.
तिलक वर्मा का टी20 करियर कैसा है?
इस खिलाड़ी ने भारत के लिए टी20 में अब तक 40 मैच खेले हैं, जिनमें 2 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से कुल 1183 रन बनाए हैं. खासकर पिछले एक साल में वह टीम इंडिया के टी20 सेटअप के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं. एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाकर उन्होंने साबित किया था कि वह दबाव वाले मुकाबलों को फिनिश करने की काबिलियत रखते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट उनके रिकवरी का इंतजार करता है या फिर न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किसी रिप्लेसमेंट का ऐलान करता है.


