Tilak Varma record: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma record in T20I) ने इतिहास रचा है. वो टी20 क्रिकेट के इतिहास में लगातार तीन सेंचुरी ठोकने वाले दुनिया के पहले बैटर बने हैं.
Tilak Varma record: तिलक वर्मा…23 नवंबर के दिन इस खिलाड़ी ने ऐतिहासिक कमाल किया है. हर तरफ उनके ही चर्चे हैं. जब टीम इंडिया पर्थ में ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत खराब कर रही थी तभी तिलक वर्मा ने भारतीय सरजमीं पर बल्ले से तबाही मचा दी. उन्होंने भारतीय घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में हैदराबाद की कप्तानी करते हुए बल्ले से 151 रन कूट डाले. तिलक वर्मा ने मेघालय के गेंदबाजों पर बल्ले से कहर बरपाया. उन्होंने सिर्फ 67 गेंदों पर 151 रन ठोक डाले, तिलक की इस पारी ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है.
तिलक वर्मा ने अपनी इस पारी में 14 चौके और 10 छक्के ठोके. उनकी विस्फोटक पारी ने मेघालय के गेंदबाजों को बेबस कर दिया. राजकोट में ग्रुप ए के तहत खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट पर 248 रन बनाए. इस स्कोर तक पहुंचने में तिलक की पारी का अहम योगदान रहा.
लगातार तीन शतक
तिलक वर्मा ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में बैक टू बैक दो शतक जड़े थे और अब उन्होंने टी20 में लगातार तीसरा शतक लगाकर अपनी फॉर्म का जलवा दिखा दिया है. 13 नवंबर को उन्होंने सेंचुरियन में 107 रनों की नाबाद पारी खेली थी. यह उनके करियर की पहले इंटरनेशनल टी20 सेंचुरी थी. फिर अगले ही मैच में उन्होंने 120 रन कूटे थे और नाबाद लौटे थे. अब टी20 में मेघायल के खिलाफ नाबाद 151 रन कूटे. वो क्रिकेट इतिहास में लगातार तीन टी20 शतक ठोकने वाले पहले बैटर बन गए हैं.
कौन हैं Tilak Varma?
हैदराबाद से आने वाले तिलक वर्मा टीम इंडिया के उभरते सितारे हैं. वो बाएं हाथ के बैटर हैं. आईपीएल में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अपनी पहचान बनाई है. अब तक ये खिलाड़ी 4 वनडे में 68 रन, 20 टी20 में 616 रन बना चुका है. आईपीएल के 38 मैचों में 39.85 की औसत से 1156 रन बना चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक