होशियारपुर. ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बुधवार को होशियारपुर जिला में तलवाड़ा प्रखंड के गांव भंबोताड़ में 203 एकड़ पंचायती जमीन से अवैध कब्जा हटवाया. गांव के कम्यूनिटी सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भुल्लर ने बताया कि भंबोताड़ के अंतर्गत चार गांवों में 252 एकड़ पंचायती जमीन पर कब्जा है.

203 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा गांवों की पंचायतों तथा किसानों की ओर से स्वेच्छा से छोड़ा गया है, जो प्रशंसनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि बाकी जमीन पर लोगों ने अपने घर बना लिए हैं. इस संबंध में नीति बनाकर जल्द कब्जा छुड़वा लिया जाएगा और लोगों को भी कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. Read More – Bigg Boss 17 : Isha Malviya और Samarth Jurel ने घर में की हदें पार, वायरल हो रहा Video …

उन्होंने कहा कि जिस जमीन का कब्जा छुड़वाया गया है, वहां पर खैर तथा सागवान के पेड़ लगे हुए हैं और कटाई योग्य हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि विभाग की मंजूरी के बाद इनकी कटाई करवा कर पैसा सरकार के खजाने में डाला जाएगा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 13 हजार एकड़ के पंचायती जमीन से अवैध कब्जे छुड़वाए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से अदालती मामलों के निपटारे संबंधी पैरवी में और तेजी लाई जाएगी और प्रदेश में अन्य जमीनों को भी जल्द कब्जा मुक्त कराया जाएगा.