श्रीनगर. सुरक्षाबलों ने अब तक के सब से कम उम्र के आतंकी समेत 3 लश्कर के आतंकियों को ढेर किया है. इस मुठभेड़ में सेना का जवान और 3 नागरिक घायल हो गए. ये मुठभेड़ श्रीनगर के बाहरी इलाक़े मजगुंड में करीब 18 घंटों तक चली. इसमें मारे गए आतंकियों में एक आतंकी, कश्मीर घाटी के आतंकवाद के इतिहास में अब तक का सब से कम उम्र का आतंकी था. ये आतंकी था 14 साल का मुदसिर राशिद पररे.

14 साल का आतंकी मुदसिर राशिद पररे

मुदसिर इसी वर्ष अगस्त के महीने में बंदिपोरा के हजिन गावों से अपने घर से गायब हुआ था. इसी हफ़्ते के शुरू में सोशल मीडिया पर उसकी बंदूक़ लेकर तस्वीर सामने आई थी. मुदसिर हजिन गावों में अगस्त के महीने में हुई मुठभेड़ के बाद ही लापता था. तब उसके परिवार ने उसे घर वापस लौटने के लिए सोशल मीडिया पर अपील भी जारी की थी. मगर मुदसिर नहीं लोटा.

पुलिस अधिकारी मुदसिर के मरने की पुष्टि करते कहा, “हम नहीं जानते कि वह 14 या 16 वर्ष का था, मगर युवा दिखता था अब तक इतना छोटा आतंकी नहीं दिखा है.”

मारे गए आतंकवादियों में से दो की पहचान मुदसिर राशिद पररे और साकिब बिलाल शेख के रूप में की गई, जो बांदीपोरा जिले के हाजीन इलाके के रहने वाले थे. तीसरा आतंकवादी अली पाकिस्तान का रहने वाला था. यह तीन आतंकवादी आतंकवादी संगठन एलईटी से संबद्ध थे.”