CEO Tim Cook Resignation: टेक्नोलॉजी डेस्क. टेक जगत की ससे बड़ी कंपनियों में से एक Apple के CEO के बदलाव को लेकर चर्चा तेज हो रही है. हाल ही में एक रिपोर्ट ने दावा किया हैं की वर्त्तमान के CEO टाइम कुक आगले साल अपने पद से इस्तीफा दी सकते है.
टिम कुक इस साल, यानि 2025 में 65 वर्ष के हो गए हैं, और साथ ही 2011 में स्टीव जॉब्स के बाद से ही टीम Aplle कंपनी के CEO का काम कर रहे है. 14 साल तक Apple को उंचाइयों तक रहने के बाद अब उसके CEO पद से इस्तीफा की चर्चाएं तेज होती जा रही है.
टिम कुक का शानदार करियर Apple के लिए 14 साल तक चला. उन्होंने कंपनी को 350 अरब डॉलर की कंपनी से 4 ट्रिलियन डॉलर के बाजार मूल्य तक पहुँचाया.
Also Read This: ड्रोन सेक्टर में कौन-सा बड़ा खेल शुरू? सरकार का ₹100 करोड़ का मेगा ऑर्डर, ideaForge क्यों आ गया रडार पर!

तो आखिर क्या चल रहा है पर्दे के पीछे ?
रिपोर्ट्स का खाना है की कंपनी ने नए CEO की तलाश शुरू कर दी है. ये फेसला अचानक नहीं हुआ है बल्कि कंपनी काफी लम्बी समय से इस बारे में सोच रही थी, और इसका कारन कंपनी के परफॉर्मेंस से नही जुड़ा है.
इन सब से सबसे दिलचस्प बात यह है की टीम खुद चाहते है की इनकी जगह कोई बाहरी व्यक्ति न आए, बल्कि कोई पुराना और भरोसेमंद Apple कंपनी की कमान संभाले.
Also Read This: X का नया एन्क्रिप्टेड Chat फीचर लॉन्च: DMs हुए रिप्लेस, अब भेज सकेंगे बड़ी फाइलें और कर पाएंगे सुरक्षित चैटिंग
CEO की रेस में कौन सबसे आगे ?
हलाकि, Apple ने अब तक कुछ नही ओफ्फिकल बयां नही दिया है, लेकर खबरें आ रही है की जॉन टर्नस (John Ternus) का नाम चर्चो में सबसे ऊपर है. जॉन अभी Apple में हार्डवेयर इंजीनियरिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट है, और ऐसा भी मन जा रहा है की टीम कुक जॉन को पसंद करते है .
कब तक हो सकती है घोषणा? (CEO Tim Cook Resignation)
माना जा रहा है कि Apple जनवरी में अपनी अर्निंग्स रिपोर्ट से पहले कोई बड़ा ऐलान नहीं करेगी. शायद कंपनी चाहती है कि नया लीडर जून में होने वाली वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) से पहले अपनी जिम्मेदारी अच्छे से समझ ले.
अब बात करें टिम कुक के शानदार सफर की तो उनके 14 साल का कार्यकाल Apple के लिए किसी ‘गोल्डन एज’ से कम नहीं रहा. उन्होंने 350 अरब डॉलर की कंपनी को 4 ट्रिलियन डॉलर के बाजार मूल्य तक पहुंचा दिया.
Google, Microsoft और Nvidia जैसी कंपनियां Apple को कड़ी टक्कर दे रही हैं, लेकिन कुक के लीडरशिप में कंपनी के शेयर अभी तक ऑल-टाइम हाई के करीब हैं. वॉल स्ट्रीट ने जहां Apple की रेवेन्यू ग्रोथ 6% मानी थी, वहीं कंपनी खुद अगले हॉलिडे सीजन में 10-12% की जबरदस्त ग्रोथ का भरोसा जता रही है.
Also Read This: Spotify ने भारत में लॉन्च किए नए Premium प्लान: Lite से लेकर AI DJ वाले Platinum तक मिलेंगे एडवांस फीचर्स
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

