स्पोर्ट्स डेस्क- भारत इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, और इसी महीने के 6 तारीख से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होनी है, जिसका हर क्रिकेट प्रेमी को इंतजार है।
भारतीय टीम इस बार अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ज्यादा मजबूत नजर आ रही है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियन टीम में जहां मौजूदा समय में ज्यादातर नए खिलाड़ी हैं तो वहीं भारतीय टीम में इस बार अच्छी बल्लेबाजी ऑर्डर तो है ही साथ ही गेंदबाजी अटैक भी मजबूत है, खासकर इस बार टीम में तेज गेंदबाजी अटैक भी शानदार नजर आ रही है, जिस पर सबकी नजर रहने वाली है।
भारत के इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी पर भी सबकी नजर रहेगी, क्योंकि मौजूदा समय में विराट कोहली अपने जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं, और ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों के सामने विराट कोहली को रोकना एक बड़ी चुनौती होगी।
इसी बीच ऑस्ट्रेलियन टीम के मौजूदा कप्तान टिम पेन के मुताबिक ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज विराट कोहली को परेशान करने का माद्दा रखते हैं, पेन ने अपने गेंदबाजों से कहा है कि वो सीरीज के दौरान ज्यादा भावुक न हों, उन्होंने कहा है अगर उनकी टीम में मौजूद तेज गेंदबाज अगर अपनी पूरी स्ट्रेंथ के साथ गेंदबाजी करते हैं तो वे कोहली के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
एक ऑस्ट्रेलियन वेबसाइट में पेन ने कहा है कि सीरीज में हम भावुक हुए तो लक्ष्य से भटक सकते हैं, हमें खुद को शांत रखने की जरूरत है, इससे हम अपनी योग्यता का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।