पंजाब में आज से सरकारी दफ्तरों का टाइम सुबह 7.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक हो गया है. सरकारी कर्मचारी आज सुबह 7.30 बजे दफ्तरों में काम करने के लिए पहुंचे है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी सुबह 7.30 बजे अपने दफ्तर पहुंचे है. सीएम मान का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी ज्यादा पड़ने वाली है. बिजली की खपत सरकारी दफ्तरों में कम हो इसलिए यह फैसला लिया गया है.
चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सी.एम. मान ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी दफ्तर आज 7.30 बजे खुलेंगे, जो दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं भी 7.28 पर दफ्तर पहुंच गया था, उक्त फैसला लोगों से बातचीत के बाद उनकी सहमति से 15 जुलाई तक लिया गया है।
https://www.facebook.com/watch/BhagwantMann1/
मीडिया से बातचीत करते हुए सी.एम. मान ने कहा कि दफ्तरों का समय बदलने से कई फायदे होंगे, अगर जरूरी पड़ी तो 15 जुलाई से आगे तक बढ़ा दिया जाएगा। इस नए समय के अनुसार सरकारी दफ्तरों में बिजली की खपत घटेगी। हम कोई इंडस्ट्री पर कट नहीं लगा रहे। घरों और खेती के लिए हमारे पास पूरी बिजली है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार मई, जून, जुलाई में गर्मी बढ़ने की संभावना है। सी.एम. मान ने कहा कि देश में आज से पहले ऐसा फैसला कभी नहीं हुआ। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूलों और दफ्तरों का समय एक जैसा है। बच्चों के साथ माता-पिता को भी छुट्टी हो जाएगी। वहीं पंजाब के सभी मंत्री, अधिकारी भी समय पर अपने दफ्तर पहुंचे।
- पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: SIT ने साझा की अब तक की जांच रिपोर्ट, आरोपी सुरेश ने हत्या से कुछ दिन पहले बैंक खाते से निकाली थी बड़ी रकम, जल्द होगा बड़ा खुलासा
- लाखों की सिगरेट चोरी की गुत्थी सुलझी: मास्टरमाइंड ड्राइवर समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, वारदात के बाद पलटा दिया था ट्रक
- ‘डरेंगे तो मरेंगे का नारा धर्म विरोधी है,’ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरान्द ने महाकुंभ में लगे पोस्टर पर जताया विरोध, नया नारा देते हुए कही ये बात…
- BPSC की 70वीं परीक्षा को रद्द कराने के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने उठाया ये बड़ा कदम
- RAIPUR BREAKING: रिलायंस मार्ट के सामने दुकान में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, दमकल की गाड़ियां मौके पर