खंडवा/भोपाल। राकेश चतुर्वेदी। मध्यप्रदेश के एक लोकसभा और तीन विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जारी चुनाव प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे से थम गया। लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे बारी लोगों के रहने की समय सीमा भी खत्म हो गई है। समय सीमा खत्म होने के बाद कांग्रेस दिग्गज नेता सचिन पायलट (Congress leader Sachin Pilot), मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan), कमलनाथ (Kamal Nath) और कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) समेत सभी स्टार प्रचारक लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों से वापस लौट आए हैं। वहीं कुछ अभी बाहर आ रहे हैं।
खंडवा संसदीय क्षेत्र में बाहरी लोगों के रहने की समय-सीमा खत्म होने के बाद दिग्गजों ने खंडवा लोकसभा क्षेत्र छोड़ दिया है।
प्रचार पर आए सचिन पायलट समेत भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय वापस लौट आए हैं। खंडवा लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभाओं से बाहरी नेताओं ने सीमा छोड़ दिया।
बीजेपी के इन दिग्गजों ने छोड़ा मैदान
- खंडवा विधानसभा के इंचार्ज मंत्री हरदीप डंग।
- पंधाना विधानसभा के इंचार्ज मंत्री मोहन यादव।
- मांधाता विधानसभा के इंचार्ज विजय शाह।
- बड़वाह विधानसभा इंचार्ज मंत्री कमल पटेल।
- बागली विधानसभा इंचार्ज उषा ठाकुर।
- नेपानगर विधानसभा इंचार्ज तुलसी सिलावट।
- बीजेपी के बड़े नेता आलोक शर्मा, यशपालसिंह सिसौदिया ने भी इलाका छोड़ा।
कांग्रेस के ये दिग्गज हुए रवाना
- खंडवा लोकसभा प्रभारी मुकेश नायक और सह-प्रभारी राजकुमार पटेल।
- खंडवा विधानसभा प्रभारी प्रेमचंद गुड्डू और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा।
- नेपानगर विधानसभा प्रभारी पूर्व मंत्री सचिन यादव।
- पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी, प्रियव्रत सिंह,
- विधायक कुणाल चौधरी, विपिन वानखेड़े, झूमा सोलंकी ने छोड़ा इलाका।