Time Magazine: टाइम मैगजीन ने गुरुवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) को 2024 के लिए पर्सन ऑफ द ईयर (Person of the Year) चुना है। उन्हें फाइनलिस्ट के रूप में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, X के मालिक एलन मस्क, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और वेल्स की राजकुमारी केट के साथ इस साल के पुरस्कार के लिए लिस्ट किया गया था। ट्रम्प ने सभी को पीछे छोड़ते हुए पर्सन ऑफ द ईयर बनें। साल 2016 के बाद यह दूसरा मौका है, जब ट्रम्प को पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है।
टाइम मैगजीन पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए हमेशा ऐसी शख्सियतों को चुनता है, जिन्होंने “अच्छे या बुरे तरीके से दुनिया को सबसे अधिक आकार दिया हो।
ट्रम्प कई बार टाइम मैगजीन की आलोचना कर चुके हैं
डोनाल्ड ट्रम्प और टाइम मैगजीन के बीच तल्खी भरे रिश्ते रहे हैं। ट्रम्प कई बार इसकी आलोचना कर चुके हैं। 2012 में उन्होंने कहा था कि टाइम मैगजीन ने उन्हें 100 सबसे शक्तिशाली लोगों में शामिल न करके सारी विश्वसनीयता खो दी है। 2015 में तत्कालीन जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के पर्सन ऑफ द ईयर बनने पर ट्रम्प ने ट्विटर (अब X) पर लिखा- मैंने आपको बताया था कि टाइम मैगजीन मुझे कभी भी पर्सन ऑफ द ईयर नहीं चुनेगी, भले ही मैं सबसे ज्यादा पसंदीदा हूं। उन्होंने ऐसे इंसान को चुना है जो जर्मनी को बर्बाद कर रहा है।
2016 में पर्सन ऑफ द ईयर बनने पर ट्रम्प ने इसे बड़ा सम्मान बताया था। इसके अगले साल ट्रम्प का कहना था कि अगर वो इंटरव्यू और फोटोशूट के लिए तैयार हो जाते तो उन्हें 2017 में भी यह खिताब दिया जाता। हालांकि टाइम मैगजीन ने इस दावे को खारिज कर दिया था।
अगले साल होगी ट्रंप की शपथ
डोनाल्ड ट्रंप, अगले साल 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। जीत के बाद अपने पहले इंटरव्यू में डंके की चोट पर ट्रंप ने कहा था कि वह 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हुए हमले में शामिल अपने समर्थकों को माफी देंगे। ट्रंप ने कहा था कि मैं राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही पहले दिन ही तेजी से काम करूंगा। मैं इस सिस्टम को समझता हूं। यह काफी भ्रष्ट सिस्टम है। उन्होंने कहा कि उनकी (समर्थकों) जिंदगी बर्बाद कर दी गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक