रायपुर. छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में होली के अवसर पर 14 मार्च को नमाज का समय बदला गया है. इसे लेकर प्रदेश में राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस ने इस मामले में भाजपा पर समाज में सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया था. कांग्रेस के इस बयान पर अब डिप्टी सीएम साव ने पलटवार करते हुए कहा कि समाज में सौहार्द बिगाड़ने का काम कौन करता है, यह जनता जानती है. उन्होंने आगे कहा कि आश्रम, दामाखेड़ा, बलौदा बाजार सहित कई जगहों पर ऐसे काम हुए. जिसमें सौहार्द बिगाड़ने का काम कांग्रेस करती रही है.
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि प्रदेश में सद्भाव की परम्परा बनाए रखने और छत्तीसगढ़ की ख्याति को बनाए रखने के लिए हमारी सरकार काम करती है. जिन्होंने निर्णय लिया है, ये उनसे समझा जाएगा. इतनी प्राचीन परम्परा है, जो पिछले कई सालों लोग मनाते आ रहे हैं.
इसें भी पढ़ें: भारतमाला परियोजना में भ्रष्टाचार का मामला : सरकार ने माना मुआवजा वितरण में हुई बड़ी गड़बड़ी, नेता प्रतिपक्ष ने की CBI जांच की मांग, CM साय बोले, कांग्रेस सरकार ने तो CBI बैन कर दिया था…

पुनर्वास नीति को लेकर अरुण साव का बयान:
छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सली ढेर होने के साथ ही बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है. इसे लेकर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि नक्सलवाद से राहत को देखते हुए पुनर्वास नीति को बनाया गया है. आज की व्यवस्था को ध्यान रखकर यह नीति बनाइ गई है. जल्द इसे सभी के सामने रखा जाएगा
भारत माला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी मामले में डिप्टी सीएम साव:
12 फरवरी को साय कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि भारत माला प्रोजेक्ट में हुई गड़बड़ी की EoW जांच करेगी. इसे लेकर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि कांग्रेस ने घोटाले में बड़े नेताओं की संलिप्तता का आरोप लगाया है. डिप्टी CM अरुण साव ने कहा, भारत माला प्रोजेक्ट में सरकार ने अधिकारियों पर कार्रवाई की है. EoW भारत माला की जांच करेगी. घोटाले में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.
CD कांड मामले में डिप्टी सीएम साव का बयान:
वहीं CD कांड मामले में CBI ने पूर्व CM भूपेश बघेल पर रिवीजन पिटिशन लगाया है. इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि CBI का अधिकार है. न्यायालय ने भूपेश बघेल को उन्मोचित किया था, यह न्यायालयीन प्रक्रिया है. न्यायालय सुनवाई कर स्थिति को स्पष्ट कर देगा.
इन्हें भी पढ़ें:
- IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा तगड़ा झटका, कोविड का शिकार हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी
- MP में क्रूरता की हदें पार: हैवान ने गाय की पीठ पर कुल्हाड़ी से किया वार, खून से लथपथ भटकती रही गौमाता, देखने वालों का फट पड़ा कलेजा
- सिंधी काउंसिल और यूनियन क्लब के संयुक्त आयोजन में रायपुर में मेगा समर कैंप का शुभारंभ, 15 जून तक विभिन्न खेलों का मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण
- Bihar Top News 18 may 2025 : सरकारी स्कूल की किताबें कोसी नदी में बहाई, NDA गठबंधन के साथ चलने को तैयार नहीं चिराग? , नाबालिग बेटी की तलाश में थाने के चक्कर काट रही मां, बिहार पुलिस के हवलदार की मौत, पहली बार बिहार के तीन खिलाड़ियों को मिला स्थान, राजनीतिक चुनौतियों से घिरे सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी ने जातीय जनगणना और आरक्षण पर कही ये बात, डिप्टी सीएम के खिलाफ महागठबंधन जायेगा न्यायालय, फर्जी लेडी डॉक्टर गिरफ्तार, 21 लाख भी बरामद, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- सांडों की लड़ाई में फंसा एंबुलेंस: ट्रैफिक थमने से लगा लंबा जाम, देखें Video