पंजाब के सी.एम. भगवंत मान द्वारा पूर्व सी.एम. चरणजीत सिंह चन्नी को दिए गए अल्टीमेटम का समय आज खत्म हो रहा है। इसके बाद आज CM मान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूर्व सी.एम. चन्नी को सीधी चेतावनी देते हुए 31 मई तक का अल्टीमेटम दिया था ताकि वह अपने भतीजे द्वारा खिलाड़ी से नौकरी के बदले रिश्वत मांगने संबंधी सारी जानकारी सार्वजानिक करें।


उन्होंने कहा था कि अगर चन्नी ऐसा नहीं करते तो वह 31 मई 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा करेंगे।
क्या दी थी चन्नी ने सफाई
बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा लगाए आरोपों को चरणजीत सिंह चन्नी ने नकारा था। इतना ही नहीं चन्नी सफाई देने के लिए गुरुद्वारा साहिब पहुंचे थे, जहां उन्होंने अरदास करने के बाद कहा था कि हे भगवान, अगर मैंने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अपने भतीजे या किसी अन्य रिश्तेदार से रिश्वत के रूप में एक रुपया भी लिया है तो मैं भगवान का ऋणी हूं। इतने लंबे समय तक मेरे भतीजे को जेल में रखा गया। रिमांड के बाद ऐसा कुछ क्यों नहीं निकला? चन्नी ने कहा कि मैंने आज तक किसी से एक रुपया भी रिश्वत नहीं ली, मैं किसी कोर्ट में नहीं जाऊंगा, क्योंकि भगवान से बड़ा कोई कोर्ट नहीं हो सकता। इस तरह के झूठे आरोपों से मैं डरने वाला नहीं हूं और न ही भागने वाला हूं। वहीं मुख्यमंत्री ने चन्नी के बयान पर जवाब देते कहा था कि 2-4 दिन और लगाकार भांजे-भतीजों से अच्छी तरह से पूछ ले क्योंकि हो सकता है कि वह चन्नी साहिब से पूछे बिना काम करते हो, नहीं तो वह खिलाड़ी सामने लेकर आएंगे तो फिर उन्हें कोई जवाब नहीं मिलेगा।

- NCRB Report 2022: छत्तीसगढ़ में महिलाएं अपनों से सुरक्षित नहीं!… 1213 की आबरू अपनों ने लूटी, 97 परिवार वाले भी शामिल
- नेशनल हेल्थ समिट में स्वास्थ्य कर्मियों पर होने वाले हमलों को रोकने के लिए हुई चर्चा, डॉ. राकेश गुप्ता ने किया CG का प्रतिनिधित्व
- CM फेस पर सियासी तकरार-विपक्ष ने किया वार: शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- 6 दिन हो गए, अभी भी पर्यवेक्षक-पर्यवेक्षक खेल रहे हैं; तोमर ने किया पलटवार
- BCCI का नेट वर्थ जानकर उड़ जाएंगे आपके होश… दूर-दूर तक नहीं टिकता दुनिया का कोई दूसरा क्रिकेट बोर्ड…
- अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई: पुलिस ने कैथोदा घाट से 7 पनडुब्बियां पकड़ी, मौके पर किया नष्ट, ट्रैक्टर-ट्राली के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार