Timex Group India Stocks: मशहूर घड़ी बनाने वाली कंपनी टाइमेक्स ग्रुप इंडिया लिमिटेड के शेयर 29 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 9.6 प्रतिशत तक गिर गए. स्टॉक बीएसई पर ₹318 के निचले स्तर पर पहुंच गया. अगर दिन के दौरान शेयर 10 प्रतिशत गिरता है, तो लोअर सर्किट ₹316.60 पर लग जाएगा.
शेयरों में बिकवाली का दबाव कंपनी के प्रमोटर टाइमेक्स ग्रुप लग्जरी वॉचेस BV द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी में 4.47 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के फैसले के कारण देखने को मिला. यह बिक्री 29 और 30 दिसंबर को की जा रही है.
Also Read This: John Cockerill इंडिया में रमेश दमानी की एंट्री, दो दिन में शेयर 13% से ज्यादा चढ़ा

इस ऑफर में 45.09 लाख इक्विटी शेयर शामिल हैं. 30 सितंबर 2025 तक ये शेयर कंपनी की पेड-अप इक्विटी कैपिटल का 4.47 प्रतिशत थे. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि OFS का फ्लोर प्राइस ₹275 प्रति शेयर तय किया गया है.
यह ऑफर 29 दिसंबर को नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा. वहीं रिटेल निवेशक और योग्य नॉन-रिटेल निवेशक 30 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे.
Also Read This: सोलर प्रोजेक्ट मिलते ही Vikram Engineering के शेयर बने रॉकेट, जानिए कितने सौ करोड़ है मार्केट कैपिटलाइजेशन
OFS के तहत ओवरसब्सक्रिप्शन होने की स्थिति में प्रमोटर के पास अतिरिक्त 4.47 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का विकल्प भी रहेगा. ऐसे में कुल बिक्री कंपनी की इक्विटी का करीब 8.94 प्रतिशत तक हो सकती है.
इस ट्रांजैक्शन के लिए कोटक सिक्योरिटीज को सेलर का ब्रोकर नियुक्त किया गया है. टाइमेक्स ग्रुप इंडिया ने बताया कि यह OFS कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के नियमों के अनुसार बीएसई पर एक अलग विंडो के जरिए आयोजित किया जाएगा.
Also Read This: सोने-चांदी में उछाल बरकरार, जानिए निवेशक कैसे कर सकते हैं मोटी कमाई
दो साल में 94 प्रतिशत चढ़े टाइमेक्स ग्रुप इंडिया के शेयर
कंपनी का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹3200 करोड़ से ज्यादा है. सितंबर 2025 के अंत तक प्रमोटर्स के पास कंपनी में 59.93 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. शेयर की कीमत दो साल में 94 प्रतिशत बढ़ी है. इसने एक साल में 61 प्रतिशत और छह महीने में 42 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं पांच साल का रिटर्न करीब 1000 प्रतिशत रहा है.
बीएसई पर स्टॉक का 52 हफ्ते का एडजस्टेड हाई ₹421 और एडजस्टेड लो ₹146.90 है. जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू ₹243.67 करोड़ रहा, जबकि नेट प्रॉफिट ₹30.23 करोड़ दर्ज किया गया. फाइनेंशियल ईयर 2025 में कंपनी का कुल रेवेन्यू ₹538.10 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹31.42 करोड़ रहा.
Also Read This: शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स-निफ्टी फिसले, जानिए कौन सा सेक्टर ज्यादा प्रभावित
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


