Bihar News: बिहार में भीषण गर्मी पड़ने लगी है. पिछले 24 घंटे में पटना, नालंदा, गया, बक्सर, औरंगाबाद, गोपालगंज का पारा 40 डिग्री के पार चला गया. इस भीषण गर्मी को देखते हुए राजगीर में स्थित जू सफारी और नेचर सफारी के संचालन समय में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है. अब 24 अप्रैल से ये दोनों सफारी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुली रहेंगी. 

तापमान में वृद्धि होने की संभावना

वन विभाग के डीएफओ और जू सफारी के निदेशक ने एक संयुक्त आदेश जारी कर इस बदलाव की जानकारी दी है. आदेश के अनुसार वर्तमान में राजगीर का अधिकतम तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और बिहार मौसम सेवा केंद्र के दैनिक बुलेटिन के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है.

दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी सफारी 

डीएफओ ने बताया कि दोपहर के समय तेज धूप और लू चलने से न केवल पर्यटकों बल्कि वन्यजीवों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. आगे उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमने प्रात: कालीन व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है. पर्यटकों को दोपहर 12 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जबकि सफारी दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी. 

ये भी पढ़ें- ‘भनक तक नहीं लगी, अंजाम देकर चले गए’, पहलगाम आतंकी हमले पर राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का बड़ा बयान, जानें किसे बताया जिम्मेदार?