Tinder App Girlfriend Thug Engineer Boyfriend: लोकप्रिय ऑनलाइन डेटिंग और जियोसोशल नेटवर्किंग टिंडर ऐप पर इंजीनियर ठगी का शिकार हो गया। महिला ने नोए़डा के इंजीनियर से दोस्ती के बाद प्रेमजाल में फंसाया और बीमारी का बहाना बनाकर 66 लाख रुपये की ठगी करने के बाद फुर्रर हो गई। इतना ही नहीं, इंजीनियर ने गर्लफ्रेंड को पैसा देने से मना किया तो गर्लफ्रेंड के साथियों ने इंजीनियर को जान से मारने की धमकी दी। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
नोएडा सेक्टर 62 में रहने वाले इंजीनियर कपिल टिंडर एप चलाते थे। साल 2023 में उनके पास शुभांगी मौटी नाम की आईडी से एक महिला की रिक्वेस्ट आई। कपिल ने महिला की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। दोनों ने एक-दूसरे के बारे में जाना। उन्होंने प्रोफाइल, प्रोफेशन, परिवार और हॉबी को लेकर बात हुई।
क्या है पूरा मामला?
इंजीनियर कपिल मनोरंजन के लिए टिंडर एप भी प्रयोग करता है। 24 जून 2023 को इंजीनियर के पास शुभांगी मोंटी नाम के महिला आईडी की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। कपिल ने रिक्वेस्ट स्वीकार बातचीत शुरू की। दोनों में प्रोफाइल, प्रोफेशन, परिवार, हाबी आदि को लेकर बातचीत हुई। दोनों में गहरी दोस्ती हो गई।
दोनों आपस में टेलीग्राम व वॉट्सअप जुड़कर भी बात करने लगे। शुभांगी ने बीमार होने की बात कहकर कपिल से मदद मांगी। कपिल ने मदद समझकर यूपीआई पर कभी 500 तो कभी 1500, 465, एक हजार, 1200 रुपये ट्रांसफर कर देता। शुभांगी अपनी लगातार तबीयत खराब होने की बात कहकर रकम मांगती रही। यह सिलसिला जुलाई में भी चलता रहा। इसी बीच एक ठग ने शुभांगी के स्वजन बनकर बात की। शुभांगी की बीमारी के लिए इंजीनियर को जिम्मेदार ठहराया। इंजीनियर ने पल्ला झाड़ा तो ठग नाराज हो गया। उसने पुलिस से शिकायत कर जेल भेजवाने की धमकी दी।
यह सुनकर इंजीनियर डर गया। ठग जैसे-जैसे कहते जाते। इंजीनियर डर के मारे वैसा ही करता जाता। ठगों ने जनवरी 2025 में मोटी रकम मांगने लगे। एक फरवरी को 30 हजार डालने के बाद इंजीनियर ने रकम देनी बंद कर दी। उसके बाद ठगों का जान से मारने की धमकी देना जारी रहा। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की।
दो साल में 294 बार कराई पेमेंट
पैसे ट्रांसफर करने का सिलसिला 2 साल तक चला। जून 2023 से लेकर फरवरी 2025 तक ठग उससे पैसे ऐंठते रहे। धीर-धीरे उन्होंने कपिल से बड़ी रकम लेनी भी शुरू कर दी थी. कपिल ने फरवरी में ठगों को पैसे देने बंद कर दिए तो उनकी धमकी शुरू हो गई, लेकिन कपिल ने फिर पैसे न डालकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। ठगों ने दिल्ली, जयपुर और नोएडा के अलग- अलग बैंक खातों में कपिल से पैसे ट्रांसफर कराए थे। गर्लफ्रेंड ने 294 बार में करीब 66 लाख 22 हजार रुपये ऐंठ लिए।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

