ड्राइविंग करते वक्त अपनी सुरक्षा का विशेष ख्याल रखें. अगर आपकी कार के ब्रेक फेल हो जाएं तो समझदारी से काम लेते हुए इन बातों का ध्यान रखें. इससे आप अपनी कार पर काबू पा कर किसी बड़े हासदे से बच सकते हैं.
कैसे हो सकते हैं ब्रेक फेल
ब्रेक फेल दो सूरतों में हो सकते हैं. पहली ब्रेक ऑयल प्रैशर को डिस्ट्रीब्यूट करने वाला पाइप डैमेज हो जाए और ब्रेक ऑयल पूरी तरह से लीक हो जाए. हालांकि इस सिचुएशन में भी जिन गाड़ियों में रियर ड्रम ब्रेक हैं उनमें कुछ हद तक ब्रेक लगेंगे लेकिन जिन गाड़ियों में चारों डिस्क ब्रेक हैं उनके लिए बड़ी समस्या हो सकती है. दूसरा कारण गाड़ी के ईसीएम में कोई बड़ी खराबी आ जाए, ऐसे में हालांकि गाड़ी के बंद पड़ जाने के ज्यादा चांस होंगे.
कार को ऐसे करें कंट्रोल
अगर कार के ब्रेक फेल हो गए हैं, तो सबसे पहले घबराएं नहीं. ऐसे में आपको धीरे-धीरे अपनी कार के गियर और रफ्तार को कम करना है. अगर आपकी गाड़ी टॉप गियर में चल रही है, तो उसे लोअर गियर में लेकर आएं. आपको पांचवें से सीधा पहले गियर में नहीं आना है. इससे दुर्घटना हो सकती है. साथ ही बार-बार ब्रेक भी दबाते रहें. कई बार ऐसा करने से ब्रेक्स को सही प्रेशर मिलता है और ब्रेक फिर से काम करने लगते हैं.
कार को बंद न करें
कार का ब्रेक फेल होने पर इसे बंद ना करें इससे कार स्किड हो सकती है. दरअसल कार बंद करने की वजह से पावर स्टीयरिंग काम करना बंद कर देगा. या फिर स्टीयरिंग व्हील को पूरी तरह से लॉक हो जाएगा जिससे आप कार को नियंत्रण में नहीं रख पाएंगे.
बार-बार दबाएं ब्रेक
कई बार ब्रेक ना लगने का कारण ब्रेक को सही प्रैशर ना मिलना होता है. इसलिए बार-बार ब्रेक लगाने की कोशिश करते रहना चाहिऐ. इसलिए क्योंकि बार-बार ऐसा करने पर इस बात की संभावना होती है कि ब्रेक को सही प्रैशर मिल जाए और दोबारा से कम लेकिन ब्रेक काम करना शुरू कर दें. इससे कम ब्रेक लगने पर भी कार को रोका जा सकता है.
हैंड ब्रेक का उपयोग करें
अगर आप गियर नीचे करने के बाद भी गाड़ी को रोक नहीं पा रहे हैं तो दूसरा तरीका पार्किंग ब्रेक का उपयोग करें. अगले और पिछले ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा आपकी गाड़ी में पार्किंग ब्रेक सिस्टम भी मौजूद होता है, जिसे हैंड ब्रेक भी कहते हैं. यह आपकी गाड़ी को धीमा करने का काम करता है. हालांकि, ध्यान रखें कि पार्किंग ब्रेक को हाई स्पीड में न लगाए. ऐसा करने पर आप भीषण हादसे का शिकार हो सकते हैं.
सड़क से हट जाएं
अगर आपकी गाड़ी धीमी हो गई तो दूसरी प्राथमिकता है कि सुरक्षित तरीके से सड़क से हट जाएं. अगर आप कई लेन वाली सड़क पर गाड़ी चला रहे हैं, तो अपने आस-पास ध्यान दें. टर्न सिग्नल का उपयोग करें. कार को सड़क के शोल्डर पर चलाएं और फिर ‘न्यूट्रल’ में शिफ्ट करें. जरूरत पड़ने पर आप कार को धीमा करने के लिए पार्किंग ब्रेक का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन सुनिश्चित करें कि वाहन धीमी गति से चल रहा हो. अंत में, हैज़र्ड लाइट्स को चालू करें और अन्य मोटर चालकों को सतर्क करने के लिए अपने हेडलाइट्स और हॉर्न का भी उपयोग करें.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक