सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। बिना अनुमति के तिरंगा झंडा लेकर प्रदर्शन पर निकले फुटकर व्यापारियों को पुलिस ने रास्ते पर ही रोक लिया. पुलिस का कहना है कि व्यापारी परमिशन लेकर आए, फिर प्रदर्शन करे. इस तरह तिरंगा झंडा लेकर प्रदर्शन नहीं कर सकते.वहीं फुटकर व्यापारियों की मांग है कि रेलवे स्टेशन के बाहर अपना ठेला लगाते थे. नगर निगम ने ठेला बंद करा दिया है,अब हम काफी दिनों से बेरोजगार है.

भाजपा का कार्यकर्ता व फुटकर व्यापारियों का अध्यक्ष बताते हुए चंदू तांडी ने कहा कि फुटकर व्यापारी पिछले 30-35 साल से रेलवे स्टेशन के बाहर अपना ठेला लगाते थे,लेकिन इनके ठेले को नगर निगम ने हटा दिया है. तब से इनके पास रोजगार नहीं है, इसलिए हम झंडे लेकर प्रदर्शन के लिए आए थे, क्योंकि इसी राष्ट्र के नीचे हम सब झुके हुए हैं, हम उनको प्रणाम करते हैं. झंडे के साथ हम प्रदर्शन करना चाह रहे थे, हमने सीएम हाउस जाने का फैसला लिया था. हमने अनुमति नहीं ली थी. अब हम अनुमति लेंगे.