अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. भारतीय डाक विभाग द्वारा आम नागरिकों को सहज और सस्ते दर पर तिरंगा झंडा उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि हम स्वतंत्रता दिवस पूर्ण देशभक्ति के साथ मना सकें. जिसको लेकर बलौदाबाजार के डाकघर में विशेष व्यवस्था की गई है. साथ ही ऑनलाइन ऑर्डर करने पर डाकिया के माध्यम से घर पहुंच सेवा भी उपलब्ध कराई जा रहा है.

बलौदाबाजार के पोस्टमास्टर दीपक कुमार यादव ने बताया कि जिले में इस वर्ष 2500 तिरंगा झंडा मिला है. जिसे लेने लोग आ रहे हैं. वहीं गांव में भी डाकघर के माध्यम से हम ग्रामीणों को तिरंगा झंडा मात्र 25 रुपये की दर पर उपलब्ध करा रहे हैं. ताकि शासन की महती योजना हर घर तिरंगा अभियान सफल हो सके. साथ ही लोगों में देशभक्ति की भावना विकसित हो सके.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें