Har ghar tiranga : रायपुर. ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत हर घर तिरंगा अभियान (Har ghar tiranga) के लिए रायपुर में महिला समूहों की ओर से बनाए गए तिरंगा झंडे घर-घर में फहराये जाएंगे. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे ने आज कलेक्टोरेट परिसर में तिरंगा स्टॉल का शुभारंभ किया. इस स्टॉल से महिला समूहों द्धारा बनाए गए तिरंगा झंडे शहरवासी ले सकते हैं. अभियान के दौरान बड़ी संख्या में तिरंगा झंडो की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर की योजना पर जिला प्रशासन की मदद से सेरीखेड़ी के उजाला ग्राम संगठन से जुड़े महिला समूहों की दीदियां झंडों की सिलाई का काम कर रही हैं.
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा झंडे फहराने की अपील की है. महिला समूहों की सदस्यों की ओर से बनाए गए इन झंडों को किफायती दरों पर सी मार्ट के साथ गांव-गांव की उचित मूल्य की राशन दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. नगरीय निकायों और शासकीय कार्यालयों में भी स्टॉल लगाकर शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों सहित आम जनों को झंडे उपलब्ध कराए जाएंगे.
60 हजार झंडे बनाने का लक्ष्य
जिला प्रशासन की मदद से तिरंगा झंडा बनाने का काम उजाला ग्राम संगठन की तीस महिलाओं ने शुरू किया है. आठ अगस्त तक महिलाओं ने लगभग 60 हजार झंडे बनाने का लक्ष्य रखा है. इन झंडो को बनाने के लिए माप आदि की तकनीकी जानकारी और मार्गदर्शन जिला पंचायत के आजीविका मिशन से जुड़े अधिकारियों ने दिया है. स्व सहायता समूह की महिलाएं खादी और पॉलिस्टर कपड़े के दो प्रकार के तिरंगा झंडे बना रही है. तिरंगा झंडा बनाने के लिए खादी के कपड़े स्थानीय स्तर पर खादी ग्रामोउद्योग बोर्ड से खरीदे गए है और पॉलिस्टर का कपड़ा दूसरे कपड़ा मिलों से मंगाया गया है.
13 से 15 अगस्त तक फहराया जाएगा तिरंगा
झंडे बीस इंच ऊंचाई और 30 इंच चौड़ाई की निर्धारित माप में बनाये जाएंगे. स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के अवसर पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलेगा. अभियान के दौरान देश के नागरिक अपने-अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराकर आजादी का उत्सव मनाएंगे.
इसे भी पढ़ें : हर घर तिरंगा : अब रात में भी फहरा सकते हैं राष्ट्रीय ध्वज, केंद्र सरकार ने भारतीय ध्वज संहिता के नियम में किया महत्वपूर्ण बदलाव
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक