विकास कुमार/सहरसा: जिले के सुपर मार्केट परिसर से सर्व समाज के बैनर तले तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व नगर निगम की मेयर बैन प्रिया ने किया. यात्रा में सैकड़ों शहरवासियों ने हिस्सा लिया. खास बात यह रही शहर की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
‘देश का गौरव बढ़ाया’
तिरंगा यात्रा का मुख्य आकर्षण 50 फीट लंबा तिरंगा रहा. लोगों ने देशभक्ति के नारों के साथ शहर की प्रमुख सड़कों पर मार्च किया. वहीं, मेयर बैन प्रिया ने कहा कि यह यात्रा देश की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को समर्पित है. उन्होंने पाकिस्तान की सरजमीं पर जाकर देश का गौरव बढ़ाया.
शहीद चौक पर समाप्त हुई यात्रा
इस दौरान मेयर ने पाकिस्तान को आतंकवाद को पनाह देने वाला देश बताया. उन्होंने पहलगाम में एक महिला के सामने उसके पति की हत्या का जिक्र किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. यात्रा सुपर मार्केट परिसर से शुरू हुई. यह वीर कुंवर सिंह चौक, थाना चौक, डीबी रोड और शंकर चौक होते हुए चांदनी चौक स्थित शहीद चौक पर समाप्त हुई. यात्रा में महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मंत्री प्रेम कुमार का दावा, कहा- ‘एनडीए गठबंधन 200 सीटों का आंकड़ा करेगा पार’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें