देहरादून। उत्तराखंड भाजपा विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत को प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका आधिकारिक ऐलान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया है.

बता दें कि तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के पहले शिक्षामंत्री रहे हैं. वे लगातार तीन बार विधायक रहे. तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. वह 2013 से 2015 तक उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, अभी बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं.

इसे भी पढ़े-बड़ी खबर : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, रूके हुए महंगाई भत्ते का होगा भुगतान…

मंगलवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. देहरादून में भाजपा विधायक दल की बैठक में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, सभी विधायक, सांसद और पर्यवेक्षक रमन सिंह, दुष्यंत गौतम बैठक में मौजूद रहे.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : मुश्किल वक्त में पाकिस्तान की मदद करेगा भारत, कोरोना वैक्सीन के इतने डोज देगा मुफ्त…

केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह ने आज सुबह त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. त्रिवेंद्र रावत ने मीटिंग से पहले कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं, जो आदेश होगा वो सभी मानेंगे.

विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने दिल्ली से बतौर पर्यवेक्षक रमन सिंह, दुष्यंत गौतम को देहरादून भेजा है. इनके अलावा उत्तराखंड से चुने गए पांच सांसद भी इस दौरान मीटिंग में मौजूद रहे.