कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के टीसीपी टेकनपुर स्थित विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल में 12 वीं के छात्र ने टीचर की डांट से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह आरोप छात्र के परिजनों ने लगाया है जिसकी जांच के बाद बलुआ थाना पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल और 2 टीचरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दरसअल ग्वालियर के बिलौआ गांव में स्कूल प्रशासन की प्रताड़ना से तंग आकर एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। मृतक छात्र का नाम महेंद्र उर्फ़ रोहित कुशवाह था और वह विवेकानंद स्कूल बिलौआ में 12वीं का छात्र था। 3 नवंबर को वह छोटे भाई पवन के साथ स्कूल पहुंचा था। सुबह लंच टाइम के बाद सभी छात्र क्लास रूम में पहुंचे। इसी दौरान किसी बच्चे ने शरारत करते हुए क्लास में पटाखा फोड़ दिया। पटाखे की आवाज से स्कूल में हंगामे की स्थिति बन गई और तत्काल क्लास टीचर शिल्ली मैडम और मैथ्स के टीचर शंभू सर वहां पहुंचे। बिना किसी पड़ताल के उन्होंने गेट पर खड़े महेन्द्र को दोषी मान लिया।
उसे पूरी क्लास के सामने बेइज्जत किया गया। यहां से उसे पकड़कर सीधे प्रिंसिपल वीरेन्द्र राणा के केबिन में ले गए। प्रिंसिपल कक्ष में भी उसे प्रताड़ित किया गया। उसे टीसी देकर स्कूल से निकालने तक की धमकी दी गई। व साथ ही उससे यह भी कहा गया कि तुम्हें कहीं पर एडमिशन नहीं मिलेगा। प्रिंसिपल की इस बात से महेंद्र इतना डर गया कि घर पहुंचकर उसने खाना तक नहीं खाया। उसने बैग उठाया और चुपचाप ट्यूशन के लिए निकला। लेकिन वह ट्यूशन न जाकर पास में ही स्थित अपनी बुआ के घर चला गया। जहाँ उसने कमरे में बुआ की साड़ी से फांसी लगा ली।
महेंद्र की बुआ उसे आवाज़ लगाते हुए कमरे के अंदर पहुंची जहाँ उन्होंने महेंद्र को फंदे पर लटका पाया। बुआ ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शनिवार शाम को महेंद्र का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि क्लास टीचर शिल्पी, टीचर शंभू के साथ प्रिंसिपल वीरेन्द्र राणा के व्यवहार ने छात्र को यह कदम उठाने पर मजबूर किया। बिलौआ थाना पुलिस ने छात्र की खुदकुशी मामले में प्रिंसिपल समेत तीन पर केस दर्ज कर लिया है। जानकारी विवेक शर्मा एसडीओपी ने दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक