मुरादाबाद. TMU Female Associate Professor Suicide उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) में महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने सुसाइड कर लिया. उनकी लाश को पुलिस ने उनके रूम से बरामद किया है. डॉक्टर अदिति मेहरोत्रा पैथोलॉजी डिपार्टमेंट में थीं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. विश्वविद्यालय में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. फिलहाल जांच जारी है.

मामला पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित TMU यूनिवर्सिटी का है. यहां हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली अदिति मेहरोत्रा महावीर यूनिवर्सिटी में पैथोलॉजी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर थीं. सोमवार सुबह उनका दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस को सूचना दी गई थी. पुलिस ने रूम खुलवाया तो अंदर शव पड़ा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. छानबीन की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. शव के पास से कुछ दवाएं और एक चाकू भी मिला था. माना जा रहा है कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने इन्हीं दवाओं को खाकर आत्महत्या की. ऐसा लगता है कि रूम में मिले चाकू से भी डाक्टर ने खुद पर वार करने की कोशिश की हो.

हरियाणा की रहने वाली थीं अदिति

डॉक्टर अदिति मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी में मॉडल टाउन की रहने वाली थीं. मुरादाबाद के टीएमयू से पहले वो गाजियाबाद की रामा मेडिकल कॉलेज में जॉब करती थीं. 16 जून को ही उन्‍होंने इस यूनिवर्सिटी में पदभार संभाला था. अदिति टीएमयू कैंपस के गेस्ट हाउस में 103 नंबर कमरे में रुकी हुई थीं.

पिता ने किया था अदिति को रात में कॉल

अदिति के पिता डॉक्टर नवनीत मेहरोत्रा भी चिकित्सक हैं. उन्होंने रात में अदिति को कॉल किया था, कॉल रिसीव नहीं हुई थी. सुबह साढ़े 8 बजे फिर अदिति को कॉल किया, रिसीव नहीं होने पर सुबह पौने 9 बजे परिवार के लोगों ने टीएमयू में वॉर्डन को कॉल करके अदिति का हालचाल डाना. तब एक स्टाफ मेंबर अदिति के कमरे पर गया. उसने देखा कमरे में फर्श पर अदिति की लाश पड़ी थी.

‘गर्व है कि हम हिंदू हैं…’, राहुल गांधी के बयान पर CM Yogi बोले- शहजादे को कैसे समझ आएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m