Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति मंदिर (Tirupati Balaji Temple) के प्रसिद्ध ‘लड्डू प्रसादम’ (laddoo Prasadam) में जानवरों (बीफ) की चर्बी मिलाने का मामला राजनीति रूप अख्तियार कर लिया है। मामले को लेकर TDP और ysrcp के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पूरे मामले की जानकारी आंध्रप्रदेश सीएम चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) से ली। साथ ही मामले की जांच के लिए FSSAI (Food Safety and Standards Authority of India) को सौंपी है।
बता दे कि गुरुवार को आंध्रप्रदेश सीएम ने तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) के ‘लड्डू प्रसादम’ (laddoo Prasadam) में जानवरों (बीफ) की चर्बी मिलाने का आरोप लगाय़ा था। देश शाम नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (National Dairy Development Board) ने भी लड्डू में बीफ की चर्बी (beef fat) और मछली का तेल (fish oil) होने की पुष्टि की थी। इसके बाद से पूरे देश में कोहराम मच गया है।
जेपी नड्डा ने कहा कि इस मामले पर मैंने आज ही चंद्रबाबू नायडू से बात की है। मैंने उनसे कहा है कि आप के पास जो रिपोर्ट है, उसे भेज दे। हम उनकी जांच करेंगे। इसकी जांच FSSAI करेगी। हम राज्य सरकार की तरफ से रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने ये बयान मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अपने मंत्रालय के कामकाज को जानकारी देते हुए दिया है।
YSRCP ने भी जवाब दिया
दूसरी तरफ, तिरुपति मंदिर में प्रसाद के तौर पर दिए जाने लड्डू को लेकर आंध्र प्रदेश में सियासी तूफान उठ खड़ा हुआ है। सीएम नायडू के इस बयान पर जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP ने भी जवाब दिया है। इसमें कहा गया कि चंद्रबाबू नायडू ने दिव्य मंदिर तिरुमाला की पवित्रता और करोड़ों हिंदुओं की आस्था को नुकसान पहुंचाकर बहुत बड़ा पाप किया है। चंद्रबाबू नायडू द्वारा तिरुमाला के प्रसाद पर की गई टिप्पणी बेहद घटिया है। मनुष्य जन्म में जन्मा कोई भी व्यक्ति ऐसे शब्द नहीं बोलता और न ही ऐसे आरोप लगाता है। एक बार फिर यह साबित हो गया है कि राजनीति के लिए चंद्रबाबू कुछ भी गलत करने से नहीं हिचकिचाएंगे। रेड्डी ने कहा कि भक्तों की आस्था को मजबूत करने के लिए मैं और मेरा परिवार तिरुमाला प्रसाद के मामले में शपथ लेने के लिए तैयार है। क्या चंद्रबाबू भी अपने परिवार के साथ शपथ लेने के लिए तैयार हैं?
कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग
प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश ने बुधवार को तिरुपति प्रसादम (लड्डू) में पशु चर्बी के कथित उपयोग पर आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर हमारा सबसे पवित्र मंदिर है। मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि वाईएस जगन मोहन रेड्डी प्रशासन ने तिरुपति प्रसादम में घी की जगह पशु चर्बी का इस्तेमाल किया। राज्य कांग्रेस प्रमुख वाई.एस. शर्मिला ने नायडू के दावे की पुष्टि के लिए सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने तिरुपति लड्डू की तैयारी को लेकर ‘घृणित राजनीति’ करने के लिए मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी पर हमला बोला।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें