Tirupati Mandir Prasad. तिरुपति मंदिर के प्रसाद को लेकर मचे घमासान के बीच उत्तर प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है. पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और सपा सांसद डिंपल यादव ने प्रसाद के मामले में सवाल उठाए थे. अब इस पर बीजेपी विधायक अमित अग्रवाल ने तीखा पलटवार किया है.
अमित अग्रवाल ने मौर्य के पंडितों और पुजारियों पर टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि उनका “सेंटर हिल गया है”, जिसके कारण वे अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. उन्होंने मौर्य को हिंदुओं का सबसे बड़ा दुश्मन करार देते हुए कहा कि प्रसाद का काम मंदिर के पुजारियों का नहीं, बल्कि भक्तों द्वारा खरीदकर चढ़ाए जाने का है.
इसे भी पढ़ें – BJP विधायक ने अपनी ही सरकार में पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- यह कमिश्नरेट नहीं कमीशन की रेट
अग्रवाल ने डिंपल यादव के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दूध और खोया उत्पादक यादव वंश के लोग हैं और डिंपल अपनी ही बिरादरी पर आक्षेप लगा रही हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद की मिलावट सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने आरोप लगाया कि 350 रुपए में असली घी मिलना मुश्किल है.
इसे भी पढ़ें – खान-पान की वस्तुओं में मिलावट करने वालों की अब खैर नहीं, होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट के लिए नया आदेश जारी
अग्रवाल ने इस मामले को सनातन धर्म को भ्रष्ट करने का राजनीतिक षडयंत्र बताया और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा, “भक्त अपनी धार्मिक मान्यता के साथ प्रसाद के लिए लंबी लाइनों में लगते हैं और इस तरह का महापाप किया गया है.”
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक