सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में अवैध शराब की तस्करी से लेकर चोरी और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन पुलिस फिर भी एक्टिव मोड में दिखाई नहीं दे रही है। बल्कि अपराध रोकने में मदद कर रहे लोगों पर ही अब कार्रवाई की जा रही है। वहीं आम जनता से अभद्रता करने के मामले में अफसर पीछे नहीं हैं। जिले में कल देर रात कुछ लोगों ने अवैध शराब का परिवहन कर रहे एक शख्स को पकड़ा। जिसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। लेकिन उन्होंने शराब परिवहन कर रहे ड्राइवर की जगह उन लोगों पर ही रौब झाड़ना शुरु कर दिया जिन्होंने उसे पकड़ा था।
दरअसल पूरा मामला अलीराजपुर जिले के आजाद नगर थाने के मेंडा गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कुछ ग्रामीणों ने देर रात शराब की तस्करी कर रहे एक ड्राइवर को पकड़ा। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसको सूचना दी। थाना प्रभारी गोपाल परमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को धमकाते हुए कहा कि पुलिस में 25-30 साल से ऐसी-तैसी नहीं कर रहा हूं। मुझसे नेतागिरी नहीं करना। इतना ही नहीं उन्होंने धमकी भी दी कि वे अभद्र तरीके से भी उन्हें धमकाया और कहा कि तुमने मुझे अब छेड़ दिया है।
इसके कुछ देर बाद शराब परिवहन रोकने वाले 10 से 15 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वहीं इस घटना के बाद जोबट विधायक सेना पटेल के पति और कांग्रेस नेता महेश पटेल का बयान सामने आया है। उन्होंने पुलिस प्रशस्सन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एसपी, कलेक्टर समेत कई अधिकारियों की मदद से हजारों पेटियां गुजरात जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर 2 दिन में टीआई पर कार्रवाई नहीं की गई तो 1 जुलाई को विधानसभा सत्र में विधायक द्वारा मुख्यमंत्री को चूड़ी और साड़ी भेंट करेंगे। सरकार कहती है कि आदिवासियों की हम रक्षा कर रहे हैं। लेकिन वे आदिवासियों पर अत्याचार का रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक